टोल फ्री नंबर 1076 पर काल करने पर घर बैठे ले सकते हैं 43 प्रकार की सरकारी सेवाएं -डोर स्टैप सेवाओं का लाभ उठाएं होशियारपुर वासीः डिप्टी कमिश्नर

by

जिले में तैनात सेवा सहायक घर पर आकर देंगे सरकारी सेवाएं

होशियारपुर, 1 अगस्त : डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार की ओर से लोगों को उनके डोर स्टैप पर सरकारी सेवाएं मुहैया करवाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में लोगों को उनके घरों तक 43 प्रकार की सरकारी सेवाएं जो कि सेवा केंद्रों मे मुहैया करवाई जा रही है, घर पर बैठे ही मिलेंगी। उन्होंने कहा कि सेवा लेने वाले नागरिक को सेवा केंद्र की ओर से तैनात सेवा सहायक जहां नागरिक के घर जाकर उनकी लाइव फोटो कर अन्य दस्तावेज प्राप्त करेंगे वहीं सर्टिफिकेट बनने पर घर पर ही सर्टिफिकेट की डिलीवरी भी की जाएगी।

       डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिले में अब तक 2450 लोगों को डोर स्टैप डिलीवरी का लाभ दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि 43 प्रकार की सेवा केंद्रों पर मिलने वाले सेवाएं घर बैठे प्राप्त करने के लिए जिला वासी टोल फ्री नंबर 1076 पर कॉल कर सकते हैं। इस पर कॉल करने के बाद वे सरकारी प्रतिनिधि को बता सकते हैं कि किस समय पर उनके घर आकर उनके फोटो या अन्य दस्तावेज लेजाकर उनको सरकारी सेवा का लाभ दे सकता है। सरकारी सेवा के अंतर्गत जो भी सर्टिफिकेट बनेगा वह भी व्यक्ति को उसके घर पर ही सरकारी प्रतिनिधि देकर आएगा।

कोमल मित्तल ने बताया कि नागरिकों को दी जाने वाली डोर स्टैप सेवाओं में जाति सर्टिफिकेट, जन्म-मौत सर्टिफिकेट,लेबर कार्ड, बुढ़ापा, विधवा, दिव्यांगजन व आश्रित पेंशन, आय सर्टिफिकेट, रिहायश सर्टिफिकेट, मैरिज सर्टिफिकेट सहित 43 सेवाएं शामिल है। उन्होंने कहा कि इस सुविधा से आम लोगों के कार्यालयों में आने-जाने के साथ-साथ उनके समय की बचत होती है। उन्होंने जिला वासियों को अपील की कि वे अधिक से अधिक इन सेवाओं का लाभ लें।

                प्रशासनिक सुधार विभाग के जिला आई.टी मैनेजर करमजीत सिंह ने बताया कि होशियारपुर जिले में यह सेवा 11 दिसंबर 2023 से शुरु हो गई थी। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अपनी फाइल पूरी करने के बाद ही वे टोल फ्री नंबर 1076 पर अप्वाइंटमेंट बुक करवाएं। उन्होंने बताया कि अभी तक अधिकतर सेवाएं जन्म सर्टिफिकेट जारी करने, जन्म सर्टिफिकेट में सुधार करने, जाति, रिहायश, ओल्ड एज पेंशन, आय व मैरिज सर्टिफिकेट बनाने से संबंधित है। उन्होंने बताया कि एक समय पर एक सिटीजन अधिक से अधिक चार सेवाएं हासिल कर सकता है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

न्यू दशमेश पब्लिक हाई स्कूल, सैला कलां का 10वीं का परिणाम शत प्रतिशत

गढ़शंकर । गढ़शंकर के न्यू दशमेश पब्लिक हाई स्कूल, सैला कलां का 10वीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के प्रबंध निदेशक दविंदर सिंह और प्रिंसिपल मनजीत कौर ने इस उत्कृष्ट परिणाम के लिए...
article-image
पंजाब

‘खेडा वतन पंजाब दीयां’ खेल मुकाबले जिले में 3 सितंबर से शुरु होंगे : कोमल मित्तल

नौजवानों को बढ़ चढ़ कर खेल मुकाबलों में हिस्सा लेने की अपील की खेल मुकाबलों में हिस्सा लेने के इच्छुक 28 अगस्त तक पोर्टल www.khedanwatanpunjabdia.com पर करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन – खेल मुकाबलों में...
article-image
पंजाब

100 से अधिक चोरियों में शामिल : 7 जिलों में अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 4 सदस्यों को किया गिरफ्तार !!

संगरूर । पुलिस संगरूर ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पंजाब राज्य में मोबाइल टावरों के सामान की 100 से अधिक चोरियों में शामिल एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मनीष तिवारी ने बिहार में मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के खिलाफ संसद भवन के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली, 7 अगस्त : चंडीगढ़ से सांसद और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री मनीष तिवारी ने आज संसद भवन के बाहर बिहार में चल रही मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (Special...
Translate »
error: Content is protected !!