लुधियाना : क्राइम ब्रांच-2 की विशेष टीम ने तेजधार हथियारों से लैस होकर डाका डालने की योजना बना रहे 5 मैंबरी गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव दुगरी के रहने वाले सुखदेव सिंह, सिकंदर सिंह, भीमा सिंह, मनमोहन सिंह तथा कनेच रोड साहनेवाल के निवासी जगजीत सिंह के रुप में हुई है।
जांच अधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी इलाके में गश्त कर रही थी, इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी व्यक्ति महेन्द्रा बलेरो जीप व इंडिका विस्टा में सवार होकर गांव नंदपुर के एक खाली प्लाट में बैठ कर डाके की योजना बना रहे हैं। जिस पर पुलिस ने दबिश देकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से दो कारें, दो दात, दो राड तथा एक सब्बल बरामद किया गया। आरोपियों से पुलिस को अन्य सुराग मिलने की उम्मीद है।