राकेश शर्मा। तलवाड़ा/होशियारपुर, 20 जनवरी : सामाजिक सुरक्षा व महिला एवं बाल विकास विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी होशियारपुर गगनदीप सिंह के नेतृत्व में सी.डी.पी.ओ. राज रानी द्वारा विश्वकर्मा मंदिर, सेक्टर 1, ब्लॉक तलवाड़ा में नवजन्मी बेटियों की लोहड़ी मनाई गई। इस अवसर पर 50 नवजन्मी बच्चियों को उपहार और मिठाइयां देकर सम्मानित किया गया।
प्रभजोत कौर घुम्मण, जो कि दसूहा विधायक क्षेत्र के विधायक करमबीर सिंह घुम्मण की धर्मपत्नी हैं, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। नगर परिषद अध्यक्ष आशू अरोड़ा, पार्षद प्रदीप कुमार तथा ब्लॉक प्रधान शिवम तलूजा ने भी विशेष रूप से भाग लिया।
प्रभजोत कौर ने माताओं तथा परिवारों को बधाई देते हुए कहा कि आज के प्रगतिशील समाज में लड़कों और लड़कियों के बीच कोई भेदभाव नहीं रह गया है, क्योंकि लड़कियां हर क्षेत्र में अपनी योग्यता साबित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पहले वह समय था जब बेटियों के जन्म को खुशी से नहीं मनाया जाता था, लेकिन अब बेटियों का स्वागत पूरे उत्साह के साथ किया जाता है।
उन्होंने इलाके के निवासियों से अपील की कि बेटियों को समान अवसर, शिक्षा तथा अपने फैसले खुद लेने की आजादी दी जाए, ताकि वे जीवन में नई ऊंचाइयां हासिल कर सकें।
