माहिलपुर – चैयरपर्सन हरप्रीत कौर की अगुवाई में चल रहे दोआबा पब्लिक स्कूल दोहलरों में तीन दिसंबर से पांच दिसंबर तक इलाके के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों के दरम्यान खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर हरजिंदर सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर-19 वर्ग में सीबीएससी क्लस्टर की अठारह व कुल 52 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रिंसिपल अरुण गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस दौरान डायरेक्टर गुरिंदर सिंह बैंस, सुखविंदर कौर गिल, डीपी रजनी व कमलप्रीत सिंह भी उपस्थित थे।
दोआबा पब्लिक स्कूल दोहलरों में तीन से पांच दिसंबर तक करवाया जाएगा खो-खो प्रतियोगिता
Nov 30, 2022