एएम नाथ। धर्मशाला : धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में उतरे कांग्रेस के बागी व भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा आज मीडिया से रूबरू होते हुए काफी भावुक हो गए। कांग्रेस पार्टी को छोड़ने का दर्द उनकी आंखों से छलक रहा था। सुधीर शर्मा ने आश्वासन दिया कि वे क्षेत्र के विकास के लिए अपना हर संभव प्रयास करेंगे और पूर्व की तरह बिना किसी पूर्वाग्रह के दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास को अहमियत देंगे। भाजपा से सुधीर शर्मा को टिकट मिलने के बाद पूर्व में पार्टी प्रत्याशी रहे राकेश चौधरी के पार्टी छोड़ने और उनके विरोध पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सुधीर शर्मा ने कहा कि इससे पूर्व भी वह जब बैजनाथ विधानसभा चुनाव क्षेत्र छोड़कर धर्मशाला से चुनाव लड़ने आए थे तब भी उनका कुछ लोगों ने विरोध किया था लेकिन उनकी सभी को साथ लेकर चलने की क्षमता और जाति, वर्ग और क्षेत्र विशेष को तरजीह देने की बजाय सर्व हित और सर्व कल्याण के उनके सिद्धांत को देखकर लोगों ने उन्हें अपना समर्थन दिया और दो बार जीताकर विधानसभा भेजा । सुधीर शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि वे भाजपा की उम्मीदों पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे । सुधीर शर्मा भले ही भावुक हुए हो लेकिन अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त भी नजर आए । जीत का दावा करना और आत्मविश्वास होना एक बात है और भीतर घात को मात देकर जीत का परचम लहराना दूसरी बात है अब देखना यह होगा कि सुधीर शर्मा अपने विरोधियों और कांग्रेस के प्रत्याशी के खिलाफ कितने सफल होते हैं ।