चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा नशे के खात्मे के लिए सीनियर पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई गई। इस दौरान उन्होंने सीनियर अधिकारियों को नशे के खात्मे को लेकर कई आदेश दिए। सीएम मान ने कहा कि बिना किसी दबाव प्रत्येक आरोपी पर सख्त एक्शन लिया जाए। इस संबंधी सीएम भगवंत मान ने ट्वीट भी किया है।
सीएम मान ने ट्वीट कर बैठक संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि उनके द्वारा सीनियर अधिकारियों को नशों के खात्मे के लिए सीनियर अधिकारियों को दोषी खिलाफ सख्त एक्शन लेने की हिदायत दी गई है। साथ ही, उन्होंने कहा कि हमारे नौजवान पीडि़त हैं, दोषी नहीं। पहले बेचने वालों को पकड़ कर नशे की चेन तोड़ी जाएगी फिर नौजवानों का पुनर्वास करवाया जाएगा। साथ ही उन्होंने लिखा ‘साडा ख्वाब नशामुक्त पंजाब’। इस ट्वीट से सीएम मान ने बैठक की तस्वीरें भी सांझां की।
एसएसपी तथा डीसी के साथ भी हो सकती है है
नशे खिलाफ मान सरकार पूरे एक्शन मूड में है जिसके चलते सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक के बाद उनके द्वारा एसएसपी तथा डीसी के साथ भी बैठक की जा सकती है। बता दें कि प्रदेश में नशे के खात्मे के लिए सरकार की पूरी तैयारी है।
केजरीवाल ने भी किया ट्वीट
सीएम मान के आदेशों के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी इस संबंध में ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि पंजाब के नौजवानों को नशे से बाहर लाए जाना सबसे जरुरी है। अब पंजाब में ईमानदार सरकार है। नशा बेचने वालों को कोई सुरक्षा नहीं देगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नशों को रोकने के लिए एक्शन प्लान : बेचने वालों को पकड़ कर नशे की तोड़ी जाएगी चेन
May 09, 2022