नाबालिग का सौदा…..मां और नानी ने तीन लाख में कर दिया : गिने 500-500 के नोट, दादी बनी मसीहा

by

पटियाला :  मां ने अपनी नाबालिग बेटी का सौदा कर दिया। मां के साथ नाबालिग की नानी ने भी शामिल थी। दोनों मां-बेटी ने पैसों के लालच में ऐसी घिनौनी हरकत की। यह हैरान कर देने वाली घटना पंजाब के पटियाला में हुई है।

घटना ऐसी है कि इससे मां की ममता ही शर्मसार हुई है।

पटियाला के ब्लॉक नाभा के गांव छन्ना नत्थूवाला में मां और नानी ने पैसों के लालच में 15 साल की नाबालिग बच्ची को 3 लाख रुपये में राजस्थान में बेच दिया। इस मामले में एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी मां 500-500 रुपये के नोट गिन रही है। आरोपियों की ओर से बच्ची को बेचने के बाद उसकी राजस्थान के एक व्यक्ति से शादी भी करवादी गई। जिसके फोटो सामने आए हैं।

पुलिस ने नाबालिग को राजस्थान से किया रेस्क्यू
अब थाना भादसों पुलिस बच्ची की दादी की शिकायत पर मामले में आरोपी मां, नानी समेत छह आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। नाभा की डीएसपी मनदीप कौर ने बताया कि नाबालिग लड़की को राजस्थान से रेस्क्यू कर लिया गया। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर बच्ची की मां किरनजीत कौर और उसकी नानी गुरमीत कौर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बाकी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। बाकी आरोपियों में जसविंदर कौर उर्फ जश्न, कुलविंदर सिंह, अजैब सिंह सभी निवासी छन्ना नत्थूवाला व एक अज्ञात शामिल है।

बच्ची के माता-पिता का हो गया था तलाक
पीड़ित 15 साल की बच्ची की दादी चरनजीत कौर ने पुलिस को बताया कि उसके छोटे बेटे बलजीत सिंह की शादी करीब 16 साल पहले आरोपी किरनजीत कौर के साथ हुई थी। इस शादी से दोनों के तीन बच्चे हैं, जिनमें से 15 साल की पीड़िता भी है। आपसी क्लेश के चलते दोनों पति-पत्नी का साल 2022 में पंचायती तलाक हो गया था। बच्चों को ससुराल में छोड़कर किरनजीत कौर चली गई थी। अगस्त 2024 में वह वापस अपने ससुराल आ गई और झूठे केस दर्ज कराने की धमकियां देकर वहीं रहने लगी थी। इसके बाद किरनजीत कौर ने अपनी मां गुरमीत कौर व अन्य आरोपियों के साथ साजिश रच कर 15 साल की बच्ची को 3 लाख रुपये में राजस्थान बेच दिया।

दलालों से पैसे मिलने के बाद गिने 500-500 के नोट
आरोपियों ने मिलकर बच्ची का सौदा खन्ना के एक गांव में तय किया और इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मां दलालों से 500-500 रुपये के नोट लेने के बाद गिन रही है। पुलिस के मुताबिक जब बच्ची की दादी को इसके बारे में पता चला तो उसने पुलिस के पास शिकायत की। डीएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते जांच की, तो पता चला कि बच्ची को राजस्थान में बेचा गया था और उसकी शादी भी हो चुकी है। पुलिस ने राजस्थान पहुंचकर बच्ची को छुड़ाया और अब वह अपने मामा के पास रह रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

समाज सेवा के लिए सम्मान: आर्दश वैल्फेयर सुसायिटी, पंजाब के पदाधिकारियो का गांव हिऊं की पंचायत ने

गढ़शंकर : आर्दश वैल्फेयर सुसायिटी, पंजाब के पदाधिकारियों को सुसायिटी के समाज भलाई के कामों को लेकर गांव हीऊं की पंचायत दुारा सम्मानित किया गया। इस दौरान विशेष तौर पर पुलिस थाना औड़ के...
article-image
पंजाब

पासपोर्ट बनने से विदेश गमन तक वायव्य का सीधा सम्बन्ध : डॉ भूपेंद्र वास्तुशास्त्री

  होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : हमारे भवन की वास्तु हमारे जीवन में आने वाली हर बाधा को बड़ी सुगमता से दूर कर सकता हैं ऐसा मानना है अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वास्तुविद एवम लेखक डॉ भूपेंद्र...
article-image
पंजाब

13अप्रैल को लगने वाला 41वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर खालसा साजना दिवस को समर्पित होगा : अध्यक्ष जत्थेदार मनोहर सिंह

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : बैसाखी के पावन पर्व पर रविवार 13 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक एनजीओ पंजाब के मुख्य सेवादार सुखजीत सिंह मिन्हास एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी...
article-image
पंजाब

कैबिनेट मंत्री जिम्पा ने गांव बजवाड़ा व किला बरुन में सीवरेज सिस्टम प्रोजेक्ट की करवाई शुरुआत : 3082.77 लाख रुपए की लागत से उक्त दोनों गांवों में सीवरेज सिस्टम डालने का कार्य डेढ़ वर्ष में होगा पूरा

होशियारपुर, 2 मार्च:  कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार शहरों के साथ-साथ गांवों के विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ रही...
Translate »
error: Content is protected !!