बुजुर्ग दंपती की हत्या : बेटे ने दी थी 2.5 लाख की सुपारी, बेटे समेत दो गिरफ्तार चार हत्यारों में से

by

लुधियाना : लुधियाना के जीटीबी नगर में बुजुर्ग दंपती की हत्या बेटे ने ही 2.5 लाख की सुपारी देकर करवाई। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार हत्यारों में से बेटे समेत दो को गिरफ्तार करने का दावा किया है। दो हत्यारोपी अभी फरार है, पुलिस उनकी धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मौका-ए-वारदात से चुराया डीवीआर और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है।
बुधवार को लुधियाना के जीटीबी नगर में एयरफोर्स से रिटायर और स्कूल के डायरेक्टर भूपिंदर सिंह और उनकी पत्नी सुषपिंदर कौर के शव घर की तीसरी मंजिल पर मिले थे।
पुलिस कमिश्नर डॉ. कौस्तुभ शर्मा ने बताया कि बुधवार को मौका-ए-वारदात पर कई क्लू मिले। इससे लग रहा था कि वारदात में किसी नजदीकी का हाथ है। पुलिस ने जब जांच की तो तीन संदिग्ध सीसीटीवी फुटेज में दिखे। इनमें से एक आरोपी डीवीआर ले जाते दिखा था, उसकी पहचान बलविंदर उर्फ राजू के रूप में हुई। पुलिस टीम ने पहले उसे ही दबोचा और डीवीआर बरामद कर फुटेज देखी तो सारा मामला स्पष्ट हो गया। उसके बाद पुलिस ने मृतक दंपती के बेटे हरप्रीत उर्फ मनी ग्रेवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। हरप्रीत ने पूछताछ में कुबूल किया कि उसने ही तीन लोगों की मदद से वारदात की है।
हरप्रीत ने बताया कि उसके पिता भूपिंदर सिंह उसे पैसे नहीं देते थे। वह चाहता था कि उसे जायदाद मिले। दूसरा गिरफ्तार आरोपी बलविंदर सिंह उर्फ राजू और उसके दो साथी उससे काम मांगने आए थे। उसने इस बारे में उनसे बात की तो तीनों उसका काम करने के लिए राजी हो गए। उसने ही सारी योजना बनाई और मंगलवार रात को वारदात को अंजाम दिया। इस काम के लिए 2.5 लाख रुपए में डील हुई थी।
वारदात को अमलीजामा पहनाने के लिए हरप्रीत ने सारी योजना बनाई। बुधवार तडक़े योजना के मुताबिक हरप्रीत ने 3.30 बजे घर का मेन गेट खोला। तकरीबन 3.54 बजे आरोपी गेट से अंदर दाखिल हुए और सीधे तीसरी मंजिल पर चले गए। तकरीबन एक घंटे उन्होंने इंतजार किया। भूपिंदर सिंह ने जब अपने कमरे का दरवाजा खोला तो उन्होंने अपने परनों से ही उनका गला घोंटकर हत्या कर दी। शोर सुनकर भूपिंदंर की पत्नी सुषपिंदर कौर ने आवाज दी तो उन लोगों ने वहां पड़े तकिये से मुंह दबाकर उसकी भी हत्या कर दी।
पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा ने बताया कि हमलवारों के निशाने पर भूपिंदर सिंह ही था। बीच बचाव करने आई उसकी पत्नी भी हमलवारों ने निशाने पर आ गई। पुलिस ने इस मामले में मृतक के बेटे हरप्रीत उर्फ मनी ग्रेवाल के साथ बलविंदर सिंह उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया है। उसके दो साथी विकास और सुनील कुमार अभी फरार हैं। पुलिस दोनों आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है।
फोटो : आरोपी बेटा मनी ग्रेवाल व मृतक दंपती

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

19 साल की लड़की से दुष्कर्म : दो सगे भाईयों सहित तीन पर दुष्कर्म करने और धमकियां देने के आरोप पर मामला दर्ज , 2 ग्रिफ्तार , एक फरार

गढ़शंकर, 8 सितम्बर l थाना गढ़शंकर पुलिस ने एक 19 वर्षीय लड़की के बयान पर कार्रवाई करते हुए उसके साथ दुष्कर्म करने वाले दो लोगों सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर दो को...
article-image
पंजाब

Rayat Bahra Law College Organizes

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/May 6 : Rayat Bahra Law College organized a Moot Court Competition to provide students with a platform to showcase their legal knowledge and advocacy skills. The event was conducted under the guidance...
article-image
पंजाब

बस पलट कर नहर में गिरी, चालक सहित 3 घायल : घने कोहरे के कारण बस के ब्रेक लगाने पर नहर में गिर गई

गढ़शंकर : गढ़शंकर आदमपुर सड़क पर गांव एमां मुग्गलां के निकट सुबह करीब 9.20 वजे कोहरे के चलते ब्रेक लगाने पर बस पलट कर नहर में गिर गई। जिसमें बस चालक , कंडक्टर व...
Translate »
error: Content is protected !!