भारी बारिश के चलते गढ़शंकर के दो दर्जन गावों में शहर के दो बार्डो में पानी घुसा : दो दर्जन से अधिक गावों के किसानों की की करीव पांच हजार एकड़ पानी के तेज वहाव के कारण तवाह

by

विस्त दोआव नहर में दो जगह कटाव लोगो ने मिट्टी के थैले भर कर रोका, 66 केवी बिजली घर में पानी घुसने से 87 गावों व शहर की बिजली सप्लाई ठव
गढ़शंकर । गढ़शंकर शहर के बार्ड नंबर छे, सात और आठ सहित करीव दो दर्जन गावों में और खेतों जलभराव होनेे से यहां लोगो को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है तो करीव पांच हजार एकड से ज्यादा फसल तवाह हो गई है। गांव बोड़ा में घरों में दो से तीन फुट तक पानी पहुंच गया और लोगो के घरों में पड़ा समान खराब हो गया। उधर पावरकाम के कार्याकारी अधिकारी के कार्यलय और 66 केवी के बिजली घर में पानी के घुस जाने से शहर सहित ईलाके के 87 गावों में देर शाम तक बिजली की सप्लाई ठप रही।
गांव कुनैल के पास से खड्डो व चोओं के उफान पर आने के बाद खनन माफिया दुारा की गई खनन के कारण और पानी के निकास के लिए सदियों से बने रास्ते पर कबजें के कारण पानी ने अपने तरीके से रास्ता बनाया और गांव रोड़मजारा के खेतों से होता हुया गांव नंगलां के चारों और वनी तीनों संपर्क सडक़ो ंको तोड़ता हुया रात करीव एक वजे गांव बोड़ा के घरों में घुस गया और गढ़शंकर श्री अनंदपुर साहिब मार्ग पर तीन से पांच फुट तक हो गया। जिसके बाद पानी का तेज वहाव इतना था कि पानी गढ़शंकर शहर में पावरकाम के कार्याकारी इंजीनियर के कार्यालय व 66 केवी के बिजली घर में घुस गया। जिसके बाद बिजली सप्लाई ठप हो गई। इसके बाद गढ़शंकर छे और आठ बार्ड में पानी घुस गया।
इसी तरह भारी बारिश के कारण शिवालिक की पहाडिय़ों से निकला पानी गांव पाहलेवाल, शाहपुर, भंमियां, के गांव ईलावा रामपुर बिलड़ों के निकट कंडी नहर के टूटने से कल से ज्यादा आज पानी रामपुर, सलेमपुर, पखोवाल, कुकड़ा, बीहड़ा, भरोवाल सहित एक दर्जन गावों में पानी आया और दो दर्जन गावों की इस बैलट में फसले तवाह हो गई तो अनंदपुर साहिव रोड़ से नवांशहर रोड़ के साथ लगते और चंडीगढ़ रोड़ के साथ लगते चक्कफुल्लू, एक चक्कसिंघा,समुदंड़ा, देनोवाल खुर्द, नंगलां, बोड़ा सहित एक दर्जन से अधिक गावों के किसानों की खेतों में खड़ी फसल तवाह हो गई।
उधर विस्त दोआब नहर के उफान पर आने से दो जगह पनाम व फतहपुर खुर्द के निकट कटाव हो गया। जिसके बाद ईलाके के लोगो ने इकत्र होकर मिट्टी की भरे थैले लगाकर कटाव को रोका। लेकिन विस्त दोआव नहर में लगातार पानी बढऩे के कारण साथ लगते गावों में खतरा बना हुया है।
पावरकाम कार्याकारी इंजीनियर सुमित धवन : 66 केवी बिजली घर में पानी लगातार आ रहा है और हम पानी बाहर निकालने की कोशिश कर रहे है। अगर पानी कम हो गया तो रात तक बिजली सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। 66 केवी के बंद होने से गढ़शंकर शहर के ईलावा साथ लगते 50 गावों तथा बीत के 37 गावों की बिजली सप्लाई ठप है।
फोटो : गांव बोड़ा में घरों में घुसा पानी, गढ़शंकर अनंदपुर साहिब मार्ग पर खड़ा पानी और 66 केवी बिजली घर में घुसा पानी और नंगलां के पास तेज पानी के साथ टूटी सडक़े।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

हल्का गढ़शंकर के समूह वोटरो का वोट डालने के लिए धन्यवाद : कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समूह गढ़शंकर वासियों की सेवा के लिए दिन रात रहूंगा हाज़िर – अमरप्रीत सिंह लाली

गढ़शंकर : विधानसभा हल्का गढ़शंकर के समूह वोटरो का वोट डालने के लिए धन्यवाद करते हुए कांग्रेस के हल्का गढ़शंकर के इंचार्ज व युथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अमरप्रीत सिंह लाली ने सभी समाजिक,...
article-image
पंजाब

The central government does not

 Chandigarh/Hoshiarpur /Daljeet Ajnoha :  ‘The central government does not want good for the farmers of Punjab.’  These words were expressed by Cabinet Minister Barinder Kumar Goyal in Chandigarh.  He said that the central government...
article-image
पंजाब , समाचार

गढ़शंकर में मुलाज़िमों व पेंशनरों ने विशाल रोष प्रदर्शन कर सरकार के लारों की गठरी फूंकी

गढ़शंकर, 23 अगस्त: पंजाब सरकार द्वारा कर्मचारियों और पेंशनरों की मांगों का समाधान नहीं करने और मुख्यमंत्री के लगातार चौथी बार बैठक से भाग जाने के विरोध में पंजाब कर्मचारी एवं पेंशनभोगी संयुक्त मोर्चा...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

30 साल पहले हुआ था गैंगरेप : गैंगरेप की पीड़िता ने 12 साल की उम्र में बेटे को जन्म दिया, गैंगरेप से जन्मे बेटे ने दोषियों को भेजवाया सलाखों के पीछे, मां को दिलाया न्याय

शाहजहांपुर में 30 साल पहले एक गैंगरेप हुआ था। इस गैंगरेप की पीड़िता ने 12 साल की उम्र में बेटे को जन्म दिया था। अब उसी गैंगरेप के बाद पैदा हुए बेटे ने अपनी...
Translate »
error: Content is protected !!