मंडी की जिला खेल अधिकारी “निलंबित”, “स्विमिंग पूल” मामले में लापरवाही का आरोप

by

एएम नाथ। मंडी : युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने मंडी जिला की खेल अधिकारी को स्विमिंग पूल मामले में गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

विभाग के निदेशक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जांच रिपोर्ट से असंतुष्टि और उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना के चलते यह कदम उठाया गया है। निलंबन के पश्चात अधिकारी का मुख्यालय शिमला तय किया गया है।
मामले की पृष्ठभूमि में मंडी में संचालित सरकारी स्विमिंग पूल को अत्यंत कम दरों पर निजी हाथों को सौंपने का आरोप है।
इस संदर्भ में विभाग ने जांच के आदेश जारी किए थे और जिम्मेदारी जिला खेल अधिकारी को सौंपी गई थी। परंतु जांच की रिपोर्ट से न तो विभागीय अधिकारी संतुष्ट हुए और न ही उसमें पारदर्शिता का पालन हुआ।
साथ ही, यह भी सामने आया है कि अधिकारी ने विभागीय निर्देशों की अवहेलना की।
इस प्रकरण पर खेल मंत्री यादवेंद्र गोमा ने कहा, “मंडी की जिला खेल अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
इतने कम दामों पर सार्वजनिक संपत्ति को निजी हाथों में देना न केवल अनुचित है, बल्कि इससे विभाग और सरकार को वित्तीय क्षति भी हुई है। यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विभाग इस मामले में कठोर कदम उठाएगा और यदि आवश्यकता पड़ी तो कानूनी रास्ता भी अपनाया जाएगा।”
इस कार्रवाई के बाद मंडी जिला खेल अधिकारी कार्यालय में सन्नाटा पसर गया है और कर्मचारी भी इस विषय पर चुप्पी साधे हुए हैं।
विभाग की ओर से संकेत मिले हैं कि आगे भी इस मामले से जुड़े अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों पर कार्रवाई की जा सकती है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मुकदमा दर्ज : दूसरे दोस्त के साथ पत्नी पर शारीरिक संबंध बनाने और पत्नियों की अदला बदली करने वाले समूह में पत्नी को जोड़ने का दबाव बनाया

मेरठ। अमेरिका के कैलिफोर्निया में पत्नियों की अदला बदली करने वाले समूह में पत्नी को जोड़ने का दबाव बनाया गया। दंपती के साथ ही दोस्त को भी रूम का हिस्सेदार बनाकर रखा गया। इतना ही...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एक तरफ़ शुल्क़ बढ़ा रही है तो दूसरी तरफ़ सुविधाएँ छीन रही है सरकार : जयराम ठाकुर

सरकार स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं अपनी नाकामी, सीएम बोलते हैं झूठ पीएमजीएसवाई में हिमाचल की प्राथमिकता के लिए केंद्र सरकार का आभार कश्मीर तक रेल पहुँचाने के सपने को पूरा करने के...
हिमाचल प्रदेश

अग्निवीर भर्ती 2024 के लिए 13 फरवरी से 22 मार्च तक होंगे आवेदन

मंडी, 10 फरवरी। भर्ती निर्देशक सेना भर्ती कार्यालय मंडी ने बताया कि मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति जिलों के युवा 13 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क अग्निवीर स्टोरकीपर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विस अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश गुरमीत सिंह संधावालिया को दी बधाई 

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष आदरणीय श्री कुलदीप सिंह पठानिया जी ने राजभवन शिमला मे आयोजित हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायलय के मुख्य न्यायधीश श्री गुरमीत सिंह संधावालिया जी के...
Translate »
error: Content is protected !!