मंडी की जिला खेल अधिकारी “निलंबित”, “स्विमिंग पूल” मामले में लापरवाही का आरोप

by

एएम नाथ। मंडी : युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने मंडी जिला की खेल अधिकारी को स्विमिंग पूल मामले में गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

विभाग के निदेशक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जांच रिपोर्ट से असंतुष्टि और उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना के चलते यह कदम उठाया गया है। निलंबन के पश्चात अधिकारी का मुख्यालय शिमला तय किया गया है।
मामले की पृष्ठभूमि में मंडी में संचालित सरकारी स्विमिंग पूल को अत्यंत कम दरों पर निजी हाथों को सौंपने का आरोप है।
इस संदर्भ में विभाग ने जांच के आदेश जारी किए थे और जिम्मेदारी जिला खेल अधिकारी को सौंपी गई थी। परंतु जांच की रिपोर्ट से न तो विभागीय अधिकारी संतुष्ट हुए और न ही उसमें पारदर्शिता का पालन हुआ।
साथ ही, यह भी सामने आया है कि अधिकारी ने विभागीय निर्देशों की अवहेलना की।
इस प्रकरण पर खेल मंत्री यादवेंद्र गोमा ने कहा, “मंडी की जिला खेल अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
इतने कम दामों पर सार्वजनिक संपत्ति को निजी हाथों में देना न केवल अनुचित है, बल्कि इससे विभाग और सरकार को वित्तीय क्षति भी हुई है। यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विभाग इस मामले में कठोर कदम उठाएगा और यदि आवश्यकता पड़ी तो कानूनी रास्ता भी अपनाया जाएगा।”
इस कार्रवाई के बाद मंडी जिला खेल अधिकारी कार्यालय में सन्नाटा पसर गया है और कर्मचारी भी इस विषय पर चुप्पी साधे हुए हैं।
विभाग की ओर से संकेत मिले हैं कि आगे भी इस मामले से जुड़े अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों पर कार्रवाई की जा सकती है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

बरसात में बुखार व जोड़ दर्द को नजरअंदाज न करें – पीने के पानी को कम से कम 10 मिनट तक उबाल कर, ठंडा होने पर, करे पीने में उपयोग : डॉ गोपाल चौहान

एएम नाथ। करसोग, 17 अगस्त :  खंड चिकित्सा अधिकारी करसोग, डॉ गोपाल चौहान ने बताया कि करसोग क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बुखार और उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ठियोग स्ट्रॉंग रूम की जाँची व्यवस्थायें, जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश

शिमला 29 अप्रैल – जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने आज प्रातः 7:30 बजे राजकीय आईटीआई ठियोग स्थित ईवीएम स्ट्रॉंग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

एयरपोर्ट पर यात्रियों के हैंडबैग से 32 बोर के कारतूस बरामद , दो गिरफ्तार; पुलिस कर रही गहनता से जांच

बीते मंगलवार की शाम को सिविल एयरपोर्ट पर तैनात पुलिस पार्टी द्वारा यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही थी।  इसी दौरान बिक्रम सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी गुड़गांव (हरियाणा) और गुरविंदर सिंह पुत्र सुखदेव...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के साथ चक्का जाम स्थल पहुंचा भाजपा विधायक दल

परिजनों से मिलकर कहा, मामले की सीबीआई से होनी चाहिए जांच, राज्यपाल और केंद्र सरकार से उठाएंगे मामला एएम नाथ। शिमला : हिमाचल पावर कारपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की भाखड़ा डैम से...
Translate »
error: Content is protected !!