मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशित, 9 दिसंबर तक दर्ज होंगे दावे या आपत्तियां

by

हमीरपुर 27 अक्तूबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 शुक्रवार से आरंभ हो गया। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने बताया कि शुक्रवार को इन मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशित करके इन्हें सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार कार्यालयों तथा मतदान केंद्रों में उपलब्ध करवा दिया गया है। कोई भी पात्र मतदाता इन प्रारूपों का अवलोकन करके अपना नाम इनमें शामिल होने की पुष्टि कर सकता है। हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट सीईओहिमाचल.एनआईसी.इन ceohimachal.nic.in पर भी मतदाता सूचियों का अवलोकन किया जा सकता है।
उधर, विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम संजय स्वरूप, 37-सुजानपुर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम राकेश शर्मा, 38-हमीरपुर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम मनीष कुमार सोनी, 39-बड़सर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम डॉ. रोहित शर्मा और 40-नादौन की निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम अपराजिता चंदेल ने बताया कि नए पात्र लोगों और किन्हीं कारणों से छूटे अन्य लोगों के नाम इन सूचियों में दर्ज करने के दावे निर्धारित प्रपत्र पर 9 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। इनके अलावा अपात्र लोगों के नाम हटाने के लिए आपत्तियां और मतदाता सूचियों में गल्तियों को ठीक करने के आवेदन भी 9 दिसंबर तक दर्ज करवाए जा सकते हैं। ये दावे या आपत्तियां संबंधित एसडीएम या तहसील कार्यालय में या मतदान केंद्र में अभिहित अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है। डाक द्वारा भेजे गए दावे या आपत्तियां भी 9 दिसंबर तक एसडीएम कार्यालय में पहुंच जाने चाहिए।
उन्होंने बताया कि 01 अप्रैल 2024, 01 जुलाई 2024 और 01 अक्तूबर 2024 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले अपंजीकृत पात्र नागरिक भी अग्रिम प्रपत्र के माध्यम से अपने नाम मतदाता सूचियों में सम्मिलित करने हेतू बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से या वेबपोर्टल वोटर्स.ईसीआई.जीओवी.इन voters.eci.gov.in अथवा वोटर हेल्पलाइन ऐप पर आवेदन कर सकते हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

डेढ लाख श्रद्धालू यात्रा में जा चूके, पीने के पानी, शौचालयों की कोई व्यवस्था नहीं – अमरनाथ यात्रा की तर्ज पर मणिमहेश के लिए बने मास्टर प्लान, शून्यकाल में विधायकों ने उठाए कई मुद्दे

एएम नाथ। शिमला :  शून्यकाल शुरू न होने के चलते विधायकों ने प्वाइंट ऑफ आर्डर के तहत अपने मामले उठाए। प्रश्नकाल के बाद विधायक जनकराज ने मणिमहेश यात्रा का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि...
article-image
हिमाचल प्रदेश

झंझयाणी में सुनीं जनसमस्याएं, पथलियार स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत : विकास कार्यों में कभी नहीं करता हूं राजनीति: इंद्र दत्त लखनपाल

बड़सर 09 फरवरी। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत झंझयाणी का दौरा किया और स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं। इसके बाद उन्होंने राजकीय उच्च पाठशाला पथलियार के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चिंतपूर्णी मेलाः आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अथवा दोनों डोज़ का प्रमाण पत्र लाना आवश्यक

ऊना- चिंतपूर्णी में 9 से 17 अगस्त तक चलने वाले श्रावण अष्टमी मेले के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 72 घंटे के भीतर जारी की गई नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अथवा...
article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

गृहमंत्री अनिल विज तल्ख : डीएसपी सहित सिपाही सस्पेंड, एसपी को दिए निर्देश- दुष्कर्म के आरोपी हर हालात में आरोपी को गिरफ्तार करो

अंबाला  :   हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज पुलिस के खिलाफ लगातार आ रही शिकायतों पर तल्ख अंदाज में नजर आए ।  गृहमंत्री ने जहां शिकायतों के आधार पर एक डीएसपी सहित सिपाही को सस्पेंड...
Translate »
error: Content is protected !!