महिला ने पुरुष का न्यूड वीडियो बना किया ब्लैकमेल : 50 लाख रुपये नकद, क्रेटा कार व सोने और डायमंड की जूलरी ट्रांसपोर्टर से गुड़गांव में सेक्सटॉर्शन में फंसाकर वसूली

by

गुरुग्राम: लड़कियों के न्यूड वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने की खबरें खूब सुनी होंगी लेकिन इस मामले में एक महिला ने पुरुष का न्यूड वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया।दिल्ली के रहने वाले एक ट्रांसपोर्टर से गुड़गांव में सेक्सटॉर्शन में फंसाकर 50 लाख रुपये नकद, क्रेटा कार व सोने और डायमंड की जूलरी वसूल ली गई। आरोप है कि 32 माइलस्टोन में महिला से परिचय हुआ था तो नंबर एक्सचेंज हुए। फिर महिला ने कॉल कर अपने घर बुलाया और वहीं से ये खेल शुरू हुआ। अब फिर से 30 लाख रुपये मांगे गए तो मामला पुलिस के पास पहुंचा। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामले में जबरन वसूली व धमकी देने के आरोप में महिला समेत 3 पर FIR दर्ज की है। पुलिस को ये शिकायत देने वाले ट्रांसपोर्टर दिल्ली के विवेक विहार एरिया के रहने वाले हैं। इनका कहना है कि कुछ दिन पहले गुड़गांव में हाइवे किनारे स्थित 32 माइलस्टोन पर आए थे तो एक महिला पिंकी तोमर से मुलाकात हुई थी।
परिचित का बताया मकान
पिंकी ने दो दिन बाद महिला ने ट्रांसपोर्टर को कॉल कर मिलने के लिए 32 माइलस्टोन पर बुलाया। ट्रांसपोर्टर यहां पहुंचे तो महिला सेक्टर-15 पार्ट 1 के एक मकान में ले गई। यहां महिला ने बताया कि वह शादीशुदा है और अब अपने पति से अलग रहती है। ये मकान उसके परिचित का है और उसने किराये पर लिया हुआ है।
न्यूड वीडियो बनाया बेहोश कर :
आरोप है कि महिला ने पीने के लिए कोल्डड्रिंक दी, पीने के बाद ट्रांसपोर्टर बेहोश हो गया। होश आया तो शरीर पर कपड़े नहीं थे। फिर महिला बोली कि मैंने विडियो बना लिया है, जैसा मैं कहूंगी, वैसा नहीं किया तो विडियो वायरल कर दूंगी।
तरुण नाम का शख्स साथ
ट्रांसपोर्टर शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं। परिवार व बदनामी के डर से वह महिला के कहे अनुसार कई बार में 50 लाख रुपये नकद, क्रेटा कार, सोने व डायमंड की जूलरी दे चुके हैं। आरोप है कि महिला ने हर बार मिलकर ही रुपये लिए। इस दौरान तरुण नामक व्यक्ति उसके साथ होता है जिसे वह अपना पति बताती है।
ऐसे ही 11 अप्रैल को महिला ने कॉल कर ट्रांसपोर्ट को अपने घर बुलाया और खाने के लिए मिठाई दी। जिसे खाकर ट्रांसपोर्टर बेहोश हो गए और उनकी एक अन्य विडियो बना ली गई। जिसके बाद से अब आरोपी 30 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। महिला के अलावा उसके पति तरुण व एक अन्य पृथ्वीपाल सिंह पर ये आरोप लगाए गए हैं। मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने अवैध वसूली व धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है। थाना पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए सेक्टर-15 पार्ट 1 के मकान व अन्य ठिकाने पर रेड की लेकिन वे फरार हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

यह कहाँ का इन्साफ … पाकिस्तान से भेजे ड्रोन के मौत के शिकार हुई महिला के परिवार को पांच लाख : नकली शराब पीने से मरने वालो के परिवारों को दस दस लाख और नौकरी : अमरप्रीत लाली

गढ़शंकर। नकली शराब पीकर मरने वाले को दस दस लाख और नौकरियां दिए जा रहे और पाकिस्तान से आये ड्रोन से मौत का शिकार हुई महिला के परिवार को सिर्फ पांच लाख देने की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जीवन में कामयाब बनने की शिक्षा देता है गुरूः सत्ती शिक्षक दिवस पर सतपाल सिंह सत्ती ने नवाजे मेधावी विद्यार्थी

ऊना: 5 सितंबर – शिक्षक दिवस भारत के पहले उप राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। गुरु का स्थान माता-पिता, भगवान सबसे ऊपर है। हमें जन्म माता-पिता से...
article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज में चल रही कक्षाओं बी.एससी. और बी.ए. तृतीय सेमेस्टर का नतीजा रहा शानदार

गढ़शंकर : बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर में चल रही कक्षा बीएससी और बीए तृतीय सेमेस्टर का नतीजा शानदार रहा है। कॉलेज के कार्यकारी प्रिंसीपल प्रो. लखविंदरजीत कौर ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा...
article-image
पंजाब

ADC and SDM visited villages

Instructions given to the officials of the concerned departments to solve the problems of the village immediately Hoshiarpur/ August 13/Daljeet Ajnoha On the instructions of Deputy Commissioner Komal Mittal, Additional Deputy Commissioner (General) Rahul...
Translate »
error: Content is protected !!