महिला से सामूहिक दुष्कर्म : जख्मी हालत में आरोपी उसे सड़क किनारे फैकां था , इलाज के दौरान पीड़िता की मौत

by

फिरोजपुर : महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद जख्मी हालत में आरोपी उसे सड़क किनारे फेंक गए। इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई है। पीड़िता के गुप्तांग पर घाव के निशान थे और सिर पर गहरी चोट लगी थी। थाना मल्लांवाला पुलिस ने शनिवार को एक आरोपी को नामजद कर तीन के खिलाफ मामला दर्जकर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है, तीनों आरोपी फरार हैं।
मृतक महिला के भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन की करीब 10 साल पूर्व शादी हुई थी। दो साल पहले उसके जीजा की मौत हो गई। इसके बाद वह उनके घर पर रह रही थी और लगभग पांच माह वह आरोपी के साथ चली गई और उसके साथ रहने लगी। 16 दिसंबर को किसी ने सूचना दी कि उनकी बहन जख्मी हालत में सड़क किनारे पड़ी है।
उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। होश आने पर उसने बताया कि आरोपी और उसके दो साथियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उससे मारपीट की। उक्त आरोपी उसे जीरा-मोगा के नजदीक सड़क किनारे फेंक गए। भाई ने बताया कि उन्होंने बहन को फिरोजपुर सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। उसकी सिर की चोट ठीक नहीं होने पर उसे फरीदकोट के मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया। जहां 29 दिसंबर की रात को उसकी मौत हो गई। किसान जत्थेबंदी के नेताओं ने बताया कि यह गरीब परिवार है। पुलिस ने महिला के बयान लिखे थे। वह जख्मी हालत में मोगा जिले की सीमा में मिली थी जबकि उसकी मौत फिरोजपुर में हुई है। उसकी मौत के बाद मल्लांवाला पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर रही थी। पुलिस कह रही थी कि यह मामला मोगा में दर्ज होगा जबकि मोगा पुलिस का कहना है कि वह जख्मी थी, उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया था, उसकी मौत फिरोजपुर में हुई है। मामला थाना मल्लांवाला में दर्ज होगा। नेताओं का कहना है कि महिला थाना मल्लांवाला के अंतर्गत गांव में रहती थी। उक्त मामला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के ध्यान में लाया गया तब जाकर थाना मल्लांवाला पुलिस ने आरोपी समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

आईएएस अधिकारी संजय पोपली को कमिशनबाजी के आरोप में गिरफ्तार

चंडीगढ़ : सोमवार को विजिलैंस ब्यूरो पंजाब ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2008 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी संजय पोपली को कमिशनबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस मामले के तहत संजय पोपली...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

गढ़शंकर के पूर्व विधायक गोल्डी को भोगपुर नगर कौंसिल चुनाव के लिए बनाई सक्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन किया नियुक्त

गढ़शंकर :  पंजाब काग्रेस ने भोगपुर नगर कौसिल के चुनावों के लिए पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी को सक्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया। नगर कौसिल वे चुनावों के लिए काग्रेस पार्टी ने कमर...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा

चंडीगढ़ ग्रेनेड विस्फोट मामले में मुख्य आरोपी अमृतसर से गिरफ्तार : चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले के आरोपी से बरामद गलाक पिस्टल

चंडीगढ़, 14 सितंबर : चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित एक मकान में विस्फोट करने वाले मुख्य आरोपी को अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि मुख्य आरोपी रोहन...
article-image
पंजाब , समाचार

.32 बोर की 4 पिस्तौल, .32 बोर की 2 रिवॉल्वर और 1 डबल बैरल राइफल सहित 7 हथियार और 6 फर्जी हथियार लाइसेंस, फर्जी आधार कार्ड पुलिस ने किए बरामद – सेवा केंद्र से चल रहे फर्जी हथियार लाइसेंस रैकेट का किया भंडाफोड़ : गिरोह के दो सदस्यों और छह फर्जी हथियार लाइसेंस धारकों को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़/अमृतसर : पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य में संगठित अपराध को खत्म करने के अभियान के दौरान अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने फर्जी हथियार लाइसेंस बनाने वाले गिरोह के...
Translate »
error: Content is protected !!