मां-बेटों ने घर में ही शराब फैक्टरी दी खोल : ड्रम और तीन हजार लीटर शराब बरामद

by

जगरांव : लुधियाना के जगरांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां घर में ही शराब की अवैध फैक्टरी चल रही थी। एक महिला और उसके दो बेटे इस फैक्टरी को चला रहे थे। जगरांव के सिधवां बेट क्षेत्र के गांव परजिया विहारीपुर में पुलिस ने एक घर रेड कि तो पुलिस भी दंग रह गई। घर में अवैध शराब फैक्टरी चल रही थी। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं, महिला और उसका एक बेटा फरार हो गए।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महिला राजो बाई और उसके बेटे कुलदीप सिंह और हर्षदीप सिंह अपने घर में अवैध शराब बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। मौके से 3 हजार लीटर लाहन और 15 बोतल अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने लाहन को वहीं नष्ट कर दिया। शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले बर्तन, ड्रम, भट्ठी और गैस सिलेंडर भी जब्त किए गए।

थाना सिधवां बेट के एएसआई राज कुमार के मुताबिक, वे पुलिस टीम के साथ गांव अबूपुरा में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें यह सूचना मिली। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी कुलदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसकी मां राजो बाई और भाई हर्षदीप सिंह मौके से फरार हो गए। पूछताछ में कुलदीप ने बताया कि वे अपने गांव के साथ-साथ आसपास के गांवों में भी अवैध शराब की सप्लाई करते थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ थाना सिधवां बेट में मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद लुधियाना देहात की पुलिस ने अवैध शराब तस्करी का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने कई अवैध शराब कारोबारियों को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कैबिनेट मंत्री ने ‘मेरा शहर-मेरा अभिमान’ के अंतर्गत वार्ड नंबर 34 में सफाई जागरुकता अभियान चलाया

पंजाब सरकार हर क्षेत्र में लिख रही है विकास की नई ईबारत: ब्रम शंकर जिंपा होशियारपुर :10 सितंबर: कैबिनेट मंत्री श्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भगवंत मान जी के...
article-image
पंजाब

पीड़ितों के खातों में 28.5 लाख रुपए की फ्रीज रकम सफलतापूर्वक वापस : साइबर क्राइम वित्तीय धोखाधड़ी के पीड़ितों की शिकायतों के निपटारे के मद्देनज़र

चंडीगढ़, 19 दिसंबर : साइबर क्राइम वित्तीय धोखाधड़ी के पीड़ितों की शिकायतों के निपटारे के मद्देनज़र नवीन कदम उठाते हुए पंजाब पुलिस के साइबर क्राइम सैल द्वारा राज्य कानूनी सेवाओं के तालमेल से सम्बन्धित...
article-image
पंजाब , समाचार

‘भारत छोड़ो आंदोलन’ पर प्रदर्शनी-कम-विधिक सेवा जागरूकता शिविर : सी. जे. एम अपराजिता जोशी ने विद्यार्थियों को महात्मा गांधी के बताये मार्ग पर चलने के लिए किया प्रोत्साहित

होशियारपुर, 8 अगस्त: पंजाब राज्य कानूनी सेवा अथॉरिटी के सदस्य सचिव और जिला एवं सत्र न्यायाधीश-कम-चेअरमैन जिला कानूनी सेवा अथॉरिटी, होशियारपुर दिलबाग सिंह जोहल के निर्देशों का पालन करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-कम-सचिव जिला...
article-image
पंजाब

आप सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण गरीब, किसान, मजदूर को लूटने नहीं देगी बसपा – करीमपुरी बसपा की समीक्षा बैठकों के दौरान बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के दिशा-निर्देश जारी किए

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : बहुजन समाज पार्टी लोकसभा होशियारपुर विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा बैठकों के दौरान बसपा पंजाब अध्यक्ष डॉ. अवतार सिंह करीमपुरी पूर्व राज्यसभा सदस्य ने संगठन विस्तार की जानकारी प्राप्त की तथा टीमों...
Translate »
error: Content is protected !!