गढ़शंकर, 30 अगस्त : थाना गढ़शंकर पुलिस ने लड़ाई-झगड़े के आरोप में दो मामलों में दोनो पक्षो के 5 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पहले मामले में रणदीप कौर पत्नी गुरप्रीत सिंह निवासी गांव बागवाई थाना गढ़संकर जिला होशियारपुर ने बताया कि 16 अगस्त को सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह अपने बच्चे के साथ अपने कमरे में बैठी थी, तभी उसका बेटा प्रभजोत ने दरवाजा खोला तो उसके जेठ कुलदीप सिंह ने उसके साथ गाली-गलौज की और धमकियां दी और मेरी जेठानी कृपाल कोर पत्नी कुलदीप सिंह, जेठानी परमजीत कोर पत्नी सुरजीत सिंह, मनप्रीत कोर पुत्री सुरजीत सिंह, जसविंदर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह ने भी झगड़ा करना शुरू कर रहे। उन्होंने कहा कि जेठ कुलदीप सिंह, परमजीत कौर ने मुझे लोहे के तवे से मारा और जसविंदर सिंह ने मेरे सिर पर वार किया और मेरे साथ मारपीट की और मेरे चिल्लाने पर वे चले गये। उन्होंने बताया कि उनके बच्चों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल गढ़शंकर में दाखिल करवाया था। गढ़शंकर पुलिस ने रणदीप कौर के बयानों पर कार्रवाई करते हुए कुलदीप सिंह पुत्र प्यारा सिंह, कृपाल कोर पत्नी कुलदीप सिंह, परमजीत कोर पत्नी सुरजीत सिंह, मनप्रीत कोर पुत्री मनप्रीत कोर के खिलाफ 118,127(2),351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसी प्रकार दूसरे मामले में परमजीत कोर पत्नी लेट सुरजीत सिंह निवासी बागवाई थाना गढ़संकर ने बयान में कहा कि 16 अगस्त को सुबह करीब साढ़े नौ बजे उसका जेठ कुलदीप सिंह छत पर गया तो दरानी रणदीप कौर ने उसे गालियां देने लगी और जान से मारने की धमकी देने लग पड़ी उसने बताया कि जब वह अपनी जेठानी कृपाल कौर ऊपर गई तो रणदीप कौर ने कृपाल कौर से मारपीट की और हरमनजोत ने मुझे पीटा। उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा इलाज के लिए सिविल अस्पताल गढ़शंकर में भर्ती करवाया गया था। इस पर कार्रवाई करते हुए गढ़शंकर पुलिस ने रणदीप कौर पत्नी गुरप्रीत सिंह निवासी बागवाई के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 126(2), 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मारपीट के आरोप में पक्षों के 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
Aug 30, 2024