माह के तीसरे शनिवार को शिक्षण- संस्थानों में ईएलसी के द्वारा विभिन्न जागरूक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा : तहसीलदार निर्वाचन अनूप डोगरा

by

मतदाता साक्षरता क्लब के तत्वाधान में विभिन्न प्रकार की मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित ।

एएम नाथ। चम्बा 17 फरवरी :
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल के दिशा निर्देशों अनुसार जिला चंबा के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के उच्च शिक्षण संस्थानों में मतदाता साक्षरता क्लब के तत्वाधान में विभिन्न प्रकार की मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
तहसीलदार निर्वाचन अनूप डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को शिक्षण- संस्थानों में ईएलसी के द्वारा विभिन्न जागरूक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में राजकीय महाविद्यालय भरमौर में ईएलसी,स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक किया।
राष्ट्रीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा व भरमौर में पोस्टर नारा लेखन प्रतियोगिता करवाई गई व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोल में भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
वहीं दूसरी और जनजातिय क्षेत्र भरमौर उप मंडल में भी सहायक रिटर्निंग अधिकारी व अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर ने राजकीय महाविद्यालय भरमौर में ईएलसी,स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक किया।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए मतदाता भविष्य का विधाता होता है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि 18- 19 वर्ष की आयु या इससे अधिक आयु का मतदाता वोट बनवाने से वंचित न रहे और अधिक से अधिक लोग मतदान में हिस्सा ले। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारे एक बड़ी जिम्मेदारी है जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि युवा मतदाताओं को युवा पीढ़ियां को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए मतदान से अपने योग्य उम्मीदवार को चयनित करें। उन्होंने यह भी कहा कि एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है हमें वोट डालने का अधिकार है इसका हमें उपयोग करना चाहिए । उन्होंने उपस्थित छात्र -छात्राओं से अपने आस – पड़ोस के पात्र मतदाताओं को भी जागरूक करने व दिव्यांग और बुजुर्ग व्यक्तियों की सहायता करने की अपील भी की।
इसके अतिरिक्त एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा की अध्यक्षता में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भरमौर और तहसीलदार व नायब तहसीलदार तथा सभी बूथ में बीएलओ ने विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जाकर ईएलसी के बारे में बच्चों को जागरूक किया और वोट बनवाने और वोट डालने का महत्व बताया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक भोटा को मिला नया भवन, कुलदीप सिंह पठानिया ने किया उदघाटन

हमीरपुर 14 फरवरी। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की भोटा शाखा को अब नए परिसर में स्थानांतरित कर दिया गया है। बुधवार को बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने इस नए परिसर का शुभारंभ...
article-image
हिमाचल प्रदेश

14 करोड़ रुपए में गगरेट विधानसभा सीट का टिकट बेचने के आरोप : जिन्हें टिकट नहीं मिलता, वह ऐसे ही आरोप लगा देते

गगरेट : ऊना जिले की गगरेट विधानसभा के पूर्व विधायक राकेश कालिया ने कांग्रेस द्वारा गगरेट विधानसभा सीट का टिकट 14 करोड़ रुपए में बेचने के आरोप लगा कर चुनावी माहौल में गरमाहट पैदा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ऊना स्कूल मैदान में कैबिनेट मंत्री चन्द्र कुमार ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, जिलावासियों को दी बधाई

किसानों की आय बढ़ाना प्राथमिकता : कृषि मंत्री रोहित भदसाली । ऊना में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि रहे कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ऊना, 15 अगस्त. कृषि एवं पशुपालन मंत्री...
article-image
हिमाचल प्रदेश

गैस एजेंसियों में उपभोक्ताओं की सुविधा का रखें ध्यान: जिला नियंत्रक अरविंद शर्मा

हमीरपुर 27 अक्तूबर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक अरविंद शर्मा ने जिला में कार्य कर रही सभी गैस एजेंसियों के प्रभारियों एवं मालिकों को निर्देश दिए हैं कि वे...
Translate »
error: Content is protected !!