माहिलपुर-कोटफातुही सड़क की खस्ताहाल हालत को लेकर प्रदर्शन

by

माहिलपुर – माहिलपुर-कोटफातुही सड़क की दयनीय हालत को लेकर इलाके के गांवों के लोगों ने भारटा गांव के पास सड़क पर ट्रैफिक जाम कर पंजाब सरकार व पीडब्ल्यूडी विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए।प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए इकबाल सिंह खेड़ा, रशपाल सिंह लाली सरपंच भारटा ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से यह सड़क टूटी हुई है और पीडब्ल्यूडी विभाग व सरकार इस सड़क को बनाने की बजाए इसपर आंख मूंदकर बैठी रही। उन्होंने कहा कि खस्ताहाल सड़क पर चलने से यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है वही भारी वाहनों के चलने से उड़ती धूल से लोग बीमारियों का शिकार बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क की आधी अधूरी मुरम्मत की गई थी जो चंद दिनों में उखड़ गई। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की वर्तमान सरकार इस सड़क को बनाने में कोई रुचि नही दिख रही जिसके कारण इलाके के लोगों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त हो गया है। सड़क पर धरना प्रदर्शन की खबर पुलिस को मिलने पर एसएचओ हरप्रेम सिंह ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की ओर प्रदर्शनकारियों ने डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर तक इलाके की समस्या को पहुंचाने के लिए मांगपत्र दिया। पुलिस के आश्वासन देने पर प्रदर्शनकारियों ने डेढ़ घंटे बाद अपना धरना समाप्त किया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिन के भीतर सड़क नही बनाई गई तो वह माहिलपुर तहसील कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे। इस दौरान प्रदर्शन में तीरथ कौर सरपंच गनेशपुर, अरविंदर सिंह सरपंच स्क्रूली, जग्गा सिंह सरपंच ढाडा कलां, तरलोचन सिंह, परविंदर सिंह सरपंच नंगल कलां, नरिंदर सिंह सरपंच पथराला, संजीव कुमार पंचनगल, गुरिंदर सिंह, बलविंदर सिंह सरपंच खेड़ा, ज्ञान सिंह, चमनलाल, हरदीप सिंह, नंबरदार तकदीर सिंह, गगनदीप सिंह, हरजिंदर सिंह संधू, जसकमल सिंह, निर्भय सिंह, सूबेदार जरनैल सिंह, रोशनलाल, हरभजन सिंह, परमजीत सिंह, इंद्रवीर सिंह, लखबीर सिंह, सोहनलाल, चैन सिंह, गुलशन राम, सुखप्रीत सिंह, विपनप्रीत, बिमला देवी, जसविंदर कौर, सरबजीत सिंह, चरणप्रीत कुमार, दिलप्रीत सिंह, सतिंदर सिंह, राजिंदर सिंह, बलबीर सिंह, जसपाल सिंह, हरजिंदर सिंह, परमिंदर सिंह, कमलजीत सिंह व हरजोत बैंस सहित भारी संख्या में इलाका निवासी इस धरने प्रदर्शन में उपस्थित थे।
फ़ोटो :
माहिलपुर-कोटफातुही सड़क की खस्ताहाल हालत को लेकर प्रदर्शन कर रहे इलाका निवासी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

CM मान और पूर्व CM चरणजीत चन्नी में जुबानी जंग चर्म पर : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जसइंदर सिंह को नौकरी देने के नाम पर चन्नी के भतीजे ने 2 करोड़ मांगे, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने कहा कि मुझे बदनाम करने की साजिश

चंडीगढ़ : पंजाब में आईपीएल क्रिकेटर को नौकरी के नाम पर 2 करोड़ की रिश्वत के मुद्दे पर मुख्यमंत्री भगवंत मान और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी में जबरदस्ती जुबानी जंग छिड़ गई है। मुख्यमंत्री...
article-image
पंजाब

आतंकी लंडा का खास गुर्गा राजन भट्टी गिरफ्तार : क्रॉस फायरिंग हुई और राजन भट्टी की टांग पर गोली लगी

मोहाली, 8 फरवरी :   स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल ने हेरोइन व हथियार तस्कर राजन भट्टी को सेक्टर-70 से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार राजन भट्टी कनाडा बैठे कुख्यात आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लंडा का मुख्य...
Translate »
error: Content is protected !!