मिलेट्स को अपने आहार में शामिल कर स्वस्थ रह सकते हैं लोग: DHO डा. लखबीर सिंह

by

जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कलस्टर सैंटर स्कूल बागपुर में सैमीनार लगाकर विद्यार्थियों व अध्यापकों को मिलेट्स, पाजीटिव फूड व योग के प्रति किया जागरुक
होशियारपुर, 08 दिसंबर:
कलस्टर सैंटर स्कूल बागपुर में आज मिलेट्स(मोटा अनाज), पाजीटिव फूड व योग के प्रति विद्यार्थियों को जागरुक करने के लिए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. लखबीर सिंह व उनकी टीम की ओर से विशेष सैमीनार लगाया गया। इस सेमीनार में सरकारी एलीमेंट्री स्कूल बागपुर, सतौर, बसी मुदां, बसी कासो, जलालपुर व बसी मरुफ के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
विद्यार्थियों व अध्यापकों को संबोधित करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. लखबीर सिंह ने मिलेट्स जैसे बाजरा, ज्वार, रागी, स्वांग आदि के पोषण महत्व व स्वास्थ्य के लिए लाभकारी गुणों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाजरा कुपोषण और सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी को दूर करने के लिए उत्कृष्ट अनाज है। उन्होंने सभी को बाजरा को अपने आहार में शामिल करने के लाभों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मिलेट्स प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, फाइबर एन्टीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं। इस लिए सप्ताह में कम से कम दो दिन गेहूं के स्थान पर मिलेट्स को अपने आहार में शामिल करें। इस दौरान उन्होंने सभी को रोजाना सुबह व्यायाम करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कसरत के साथ-साथ योग जैसे कि प्राणायाम को अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाएं। इस दौरान विद्यार्थियों को स्वांग की खीर, मोटे अनाज के बिस्कुट, जूस व पाजीटिव फूड भी दिया गया। इस मौके पर हैड टीचर मंजीत कौर, रिंपल, सुखविंदर कौर, जसविंदर कौर, हरमीत कौर, सरिता देवी, नेहा शर्मा, रंजीत कौर के अलावा फूड सेफ्टी अधिकारी मुनीष सोढी, फूड सेफ्टी अधिकारी विवेक कुमार, परमजीत सिंह, नरेश कुमार, गुरविंदर सिंह भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

माता चिंतपूर्णी मेले के दौरान यात्रा के लिए भार ढोने वाले वाहनों का प्रयोग न करें श्रद्धालु: ADC राहुल चाबा

ए.डी.सी ने माता चिंतपूर्णी मेले के प्रबंधों संबंधी अधिकारियों के साथ की बैठक होशियारपुर, 08 अगस्त: अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राहुल चाबा ने 17 अगस्त से शुरु होने वाले माता चिंतपूर्णी मेले संबंधी आज अधिकारियों...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

पहलवानों के धरने प्रदर्शन की ओलंपिक पदक विजेता पहलवान कर रहे : पहलवानों ने साफ किया है कि जब तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक धरना जारी रहेगा

दिल्ली : दिल्ली के जंतर-मंतर में देश के शीर्ष पहलवानों के धरने को बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान इस प्रदर्शन की अगुआई कर रहे हैं। पहलवानों ने कुश्ती संघ...
article-image
पंजाब

संपत्तियों की ई-नीलामी से भगवंत मान सरकार ने कमाए 2060 करोड़ रुपये

चंडीगढ़। पंजाब सरकार समावेशी विकास के साथ-साथ लोगों की सुविधाओं का भी ख्याल कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं, जिसका लाभ राज्य की जनता और सरकार...
Translate »
error: Content is protected !!