बीनेवाल : यूनाईटेड स्पोर्ट्स क्लब बीनेवाल पिपलीवाल दुआरा बीनेवाल में 21 वें वॉलीवाल टूर्नामेंट आयोजित किया।
जिसमें पंजाब व हिमाचल प्रदेश की तीन दर्जन से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया। इस दौरान विशेष अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी शामिल हुए। पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने क्लब की लगातार टूर्नमेंट की सराहना करते हुए वधाई दी और टूर्नामेंट के लिए एक लाख की ग्रांट लाकर देने की घोषणा की। इस समय क्लब के अध्यक्ष दिनेश राणा उर्फ भीमा, अजायब सिंह बोपर, कुशल राणा, बलविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह शालू, रिंकू राणा, अमित बंटी, अभी राणा, विशाल राजपूत आदि मौजूद थे।
यूनाईटेड स्पोर्ट्स क्लब बीनेवाल पिपलीवाल दुआरा बीनेवाल में वॉलीवाल टूर्नामेंट आयोजित : पूर्व विधायक गोल्डी ने एक लाख रुपए की ग्रांट क्लब को देने की घोषणा की
May 20, 2023