राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन विजय सांपला की ओर से पीडि़त परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया

by

परिवार का जल्द बनता मुआवजा मुहैया करवाया जाएगा: डिप्टी कमिश्नर
पुलिस की ओर से दूसरा आरोपी भी काबू: एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल
होशियारपुर : थाना बुल्लोवाल की सीमा के अंतर्गत आते एक गांव में कुछ दिन पहले जहरीला पदार्थ खाकर जान देने वाली एक नाबालिग लडक़ी के परिवार से हमदर्दी का प्रकटावा करने पहुंचे राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन विजय सांपला ने पीडि़त परिवार को आयोग की ओर से हर संभव मदद व जल्द से जल्द न्याय दिलाने का भरोसा दिया। डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात व एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल सहित गांव पहुंचे राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन विजय सांपला ने पीडि़त परिवार से घटना संबंधी सारी जानकारी लेने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश दिए कि परिवार को बनता मुआवजा जल्द से जल्द मुहैया करवाया जाए। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के तुंरत बाद आयोग की ओर से रिपोर्ट मांगी गई थी, जिस पर डी.जी.पी पंजाब ने पंजाब पुलिस की ओर से की कार्रवाई के बारे में आयोग को सूचित कर दिया गया था। चेयरमैन विजय सांपला ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि मिलने वाली अन्य सुविधाओं संबंधी भी कार्रवाई शुरु की जाए।
इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने जानकारी देते हुए बताया कि पीडि़त परिवार को मिलने वाले मुआवजे संबंधी जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई आरंभ की जा चुकी है व आने वाले दो-चार दिनों में ही परिवार को मुआवजे की पहली किश्त मुहैया करवाई जाएगी।

पुलिस की ओर से दूसरा आरोपी भी काबू: एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल इस दौरान एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि पुलिस टीमों की ओर से मुख्य आरोपी पहले ही काबू किया जा चुका था व दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद  एस.पी(जांच) रविंदर पाल सिंह संधू व डीएसपी(महिलाओं के खिलाफ अपराध) माधवी शर्मा के नेतृत्व में टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरु की गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों के अनथक प्रयासों, कई तकनीकी सूचनाओं व मोबाइल फरैंसिक की मदद से दोनों आरोपियों को काबू कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से जल्द से जल्द जांच मुकम्मल करने को यकीनी बनाया जा रहा है ताकि कम से कम समय में चालान अदालत में पेश किया जा सके।
नवजोत सिंह माहल ने बताया कि पुलिस टीमों की ओर से मामले की तह तक जाते हुए 17 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर मुख्य आरोपी को बीते कल काबू करने के बाद दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 29 मार्च को घटना संबंधी जानकारी देते हुए पीडि़त लडक़ी की मां ने थाना बुल्लोवाल में मामला दर्ज करवाया था, जिसमें उन्होंने बताया कि उसकी लडक़ी 28 मार्च को सुबह 10:30 बजे के करीब अपनी सहेली के घर स्कूल का काम करने गई थी व रास्ते में दो लडक़े उसको अगवा कर गाड़ी में ले गए थे और वह किसी तरह उनसे छूट कर घर आ गई थी, जिसके बाद उपचार के बाद उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना बुल्लोवाल में आई.पी.सी की धारा 306,365, 366-ए, 506, 34, 376-डी व पोकसो एक्ट की धारा 4 व 6 के साथ-साथ एस.सी, एस.टी एक्ट की धारा 3 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

अकाल ग्रुप के चेयरमैन सुखदेव सिंह जज ने कहा राजीव वालिया द्वारा पंजाब में नई नई खेलों को लेकर आना युवा पीढ़ी के लिए अहम प्रयास

सुल्तानपुर लोधी/होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : पहली नेशनल महिला टेपबाल क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन अकाल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम सुल्तानपुर लोधी में 27,28 नवंबर 2024 को टेपबाल क्रिकेट ऐसोएशन पंजाब की ओर से अध्यक्ष राजीव वालिया और...
article-image
पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

हमले के वक्त नहीं दिखे 175 मुलाजिम : रंधावा और पुलिसकर्मियों की हरकतें संदिग्ध – बिक्रम मजीठिया

अमृतसर :  अमृतसर में गोल्डन टेंपल के बाहर सजा पूरी कर रहे सुखबीर बादल पर हुए हमले के मामले में अकाली दल ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। बिक्रम मजीठिया...
article-image
पंजाब

पंजाब में पहली ब्रेन डैड मरीज की किडनी को ट्रांसप्लांट : 33 वर्षीय महिला व मोगा के 32 वर्षीय युवक की जिंदगी अब डायलिसिस की नहीं रहेगी मोहताज

लुधियाना :   लुधियाना की 33 वर्षीय महिला व मोगा के 32 वर्षीय युवक की जिंदगी अब डायलिसिस की मोहताज नहीं रहेगी। मोहाली के एक अस्पताल में ब्रेन डैड घोषित लेह की 56 वर्षीय महिला...
article-image
पंजाब

बाईपास, सीवरेज व पेयजल आपूर्ति हेतु डिप्टी स्पीकर रौड़ी ने अधिकारियों से बैठक की : सेखोवाल गांव में एक करोड़ पचास लाख रुपये से ट्यूबवैल लगाने की प्रक्रिया पूरी

गढ़शंकर : विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं डिप्टी स्पीकर श्री जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने आज गढ़शंकर के बाईपास, सीवरेज और माहिलपुर के पीने के पानी की दो नलकूप व सीवेज और अन्य विकास...
Translate »
error: Content is protected !!