राष्ट्रीय स्तर की अंडर-19 गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

by

नालागढ़, 16 जनवरी (तारा) : नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बाबा की अध्यक्षता में आज नालागढ़ में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की अंडर-19 गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
यह प्रतियोगिता 19 से 23 जनवरी, 2026 तक आयोजित होगी।
विधायक ने कहा कि यह प्रतियोगिता नालागढ़ क्षेत्र के लिए गर्व और सम्मान का विषय है। इसमें देश के विभिन्न राज्यों से उभरती हुई खेल प्रतिभाएं भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों से न केवल क्षेत्र की पहचान राष्ट्रीय फलक पर स्थापित होती है, बल्कि स्थानीय युवाओं को भी खेलों के प्रति प्रेरणा मिलती है। उन्होंने सभी विभागों से आपसी समन्वय, तत्परता और पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य करने को कहा।
उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को विभिन्न राज्यों से आने वाली टीमों, कोच एवं अधिकारियों के लिए ठहरने, भोजन, पेयजल, स्वच्छता, विद्युत आपूर्ति, परिवहन, सुरक्षा एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की समुचित और सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए तथा सभी व्यवस्थाएं उच्च गुणवत्ता एवं समयबद्ध रूप से पूर्ण की जाएं।
बैठक की कार्यवाही का संचालन उपमंडलाधिकारी नालागढ़ नरेंद्र अहलूवालिया द्वारा किया गया।
उन्होंने विधायक को प्रतियोगिता से संबंधित अब तक की गई तैयारियों, विभागवार व्यवस्थाओं तथा आगामी कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
विधायक हरदीप सिंह बाबा ने तदोपरांत संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ प्रतियोगिता व भोजन व्यवस्था के लिए निर्धारित स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायज़ा लिया।
उन्होंने मैदान की स्थिति, दर्शकों के लिए प्रवेश एवं निकास व्यवस्था, शौचालय, पेयजल तथा साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को समयबद्ध सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करने को कहा।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग को संपर्क मार्गों के रखरखाव एवं मुरम्मत, विद्युत विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति, जल शक्ति विभाग को स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, एंबुलेंस एवं पैरामेडिकल स्टॉफ की उपलब्धता तथा पुलिस विभाग को सुरक्षा एवं यातायात नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर तहसीलदार नालागढ़ हुसन चंद, पुलिस उपाधीक्षक नालागढ़ भीष्म ठाकुर, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थेे।।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

ग्राम पंचायत नौणी में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम का शुभारम्भ : लोगों की समस्याओं का संतोषजनक समाधान करना प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता – डॉ. शांडिल

सोलन :  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार जन-जन को उनके घर-द्वार के समीप बेहतर सुविधाएं प्रदान करने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विकास परियोजनाओं में वन स्वीकृति मामलों का तुरंत करें निपटारा: डीसी हेमराज बैरवा

उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक* एएम नाथ। धर्मशाला, 30 मई। कांगड़ा जिला प्रशासन ने जिले में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए वन संरक्षण अधिनियम (एफसीए) और के तहत...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भाजपा ने मतप्रतिशतता का मंथन : दावा प्रदेश में भाजपा दोबारा सरकार बना रही

परवाणू । हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बीते 12 नवंबर को हुए मतदान के बाद भाजपा ने रविवार को बैठक कर मत प्रतिशतता पर मंथन किया। 8 दिसंबर को मतगणना से पहले...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पूर्व विधायक गोल्डी की बड़ी बहन का देहांत : कल मोहाली में किया जायेगा अंतिम संस्कार

गढ़शंकर । पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी की बड़ी बहन अशोकी पाठक का कल देहांत हो गया। उनका अंतिम संस्कार कल साढ़े ग्यारह वजे मोहाली में किया जाएगा। पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी की...
Translate »
error: Content is protected !!