सोलन : सोलन जिले के परवाणू में आयकर विभाग में टैक्स असिस्टेंट को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। सीबीआई शिमला की टीम ने छापा मार कर अधिकारी को 15 हजार रुपए के साथ दबोचा।
रिश्वत लेने का आरोपी परवाणू स्थित आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन यूनिट मे कार्यरत है। एक पार्टी की शिकायत पर सीबीआई शिमला की टीम ने यह कार्रवाई की। अभी मामले में विभाग का आधिकारिक बयान नहीं आया है।
मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई शिमला की टीम ने परवाणू स्थित आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन यूनिट मे कार्यरत टैक्स असिस्टेंट मनीष बेदी को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। आरोपी किसी फर्म से काम के बदले उपरोक्त राशि की मांग कर रहा था।
संबंधित फर्म की शिकायत पर ही छापामारी की यह कार्रवाई की गई और रिश्वतखोर अफसर को पकड़ा गया। हालांकि फर्म का नाम जगजाहिर नहीं किया जा रहा है। आरोपी को शिमला कोर्ट मे पेश किया जाएगा।