शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब द्वारा 14वें फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज़ : पहले दिन फतेहपुर खुर्द और बंगा की टीमों ने आपने मैचों में की जीत दर्ज

by

गढ़शंकर, 17 नवम्बर : शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब गढ़शंकर द्वारा स्वर्गीय दिलप्रीत सिंह ढिल्लों की याद को समर्पित 14वें वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट का सरदार जरनैल सिंह स्टेडियम सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर के मैदान में आगाज़ किया गया। टूर्नामेंट के आरंभ में अरदास की गई और संत बाबा अमरीक सिंह के आशीर्वाद के साथ मैच शुरू किया गया। मैच का उद्घाटन भाजपा नेता अविनाश राय खन्ना और सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल सीमा बुद्धि राजा ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने इस अवसर पर शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब के सभी सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शहीद ए आजम भगत सिंह फुटबाल क्लब का एक बहुत ही सराहनीय कदम है जो आज भी युवाओं को खेल से जोड़ने में अहम भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब गढ़शंकर के सभी सदस्यों ने नेताओं और गणमान्य लोगों को विशेष रूप से सम्मानित किया। स्कूल स्तरीय फुटबाल का पहला मैच फतेहपुर खुर्द व गढ़शंकर स्कूल के बीच खेला गया जिसमें फतेहपुर खुर्द की टीम विजयी रही। स्कूल स्तर का दूसरा मैच खालसा स्कूल बंगा और सीनियर सेकेंडरी स्कूल रूड़की के बीच हुआ जिसमें बंगा की टीम 0-1 से विजयी रही। इस प्रकार गांव स्तरीय मैच सड़ोआ और चक सिंघा की टीम के बीच खेला गया जिसमें चक सिंह की टीम ने जीत हासिल की। टूसरे गांव स्तरीय मैच सोना और सुज्जों की टीम के बीच खेला गया जिसमें सोना की टीम जीत गई। इसी प्रकार समुंदड़ा ने गांव बोड़ा को हराकर जीत दर्ज की। टूर्नामेंट मौके जानकारी देते क्लब के अध्यक्ष एडवोकेट जसवीर सिंह राय ने कहा कि शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब गढ़शंकर लंबे समय से युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास कर रहा है ताकि युवाओं को खेलों में अच्छा स्थान मिल सके और नशा जैसी बुराई से छुटकारा पा सकें। इस अवसर पर सरदार बावा सिंह, श्रीमति नरंजन कौर, राजिंदर छावला, एडवोकेट पंकज कृपाल, अविनाश शर्मा, राजीव कुमार, हरप्रीत सिंह वालिया, किसान नेता जसवन्त सिंह भट्ठल, बलवीर सिंह चंगियाड़ा, परमजीत सिंह बब्बर, परमवीर सिंह, एनआरआई तीर्थ सिंह रत्तू, सूबेदार केवल सिंह भज्जल, सुनील कुमार गोल्डी, महिंदर सिंह भोला, लखवीर लक्की, जोग राज गंभीर, रमन बंगा, झलमन सिंह बैंस, पटवारी हरप्रीत सिंह, सरपंच अवतार सिंह नानोवाल, राजपाल हैप्पी, अवतार सिंह सीहरा, परमजीत पम्मा, कमलजीत बैंस, राज कुमार भट्टी, इंदर कुमार फौजी, पुरेवाल ब्रदर्स, करण भट्टी, सलिंदर राणा, सतनाम पारोवाल, सीप्रियन और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। आज के टूर्नामेंट मोके स्टेज की भूमिका अमरीक हमराज़ और मंजीत लल्लियां ने बखूबी निभाई।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

IAS अफसर घूंघट डालकर मरीज बनकर पहुंची अस्पताल : जब परिचय दिया तो वहां पर मौजूद डॉक्टर और स्टॉफ में हड़कंप मच गया

फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) :   अफसर औचक निरीक्षण करने के लिए गोपनीत तरीके से मौके पर पहुंच जाए,अभी तक आपने फिल्मों में ही देखा होगा। लेकिन उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में ऐसा रियल में हुआ...
पंजाब

केंद्रीय गृह गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जल्द ही दौरा करेंगे पूरे पंजाब का

अमृतसर : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह गृहमंत्री अमित शाह जल्द ही पूरे पंजाब का दौरा करेंगे। यह जानकारी पंजाब भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि वह पंजाब...
पंजाब

विभोर साहिब बलजीत की कनाडा में मौत : 15 दिन बाद रविवार देर रात शव गांव पहुंचा था, आज अंतिम संस्कार

नंगल। नंगल के गांव विभोर साहिब बलजीत की कनाडा में मौत हो गई थी। 15 दिन बाद रविवार देर रात शव गांव पहुंचा था तो पूरे गांव में मातम का माहौल पैदा हो गया।...
Translate »
error: Content is protected !!