एएम नाथ। धर्मशाला, 9 अक्तूबर। शाहपुर का जिला स्तरीय दशहरा मेले का शुभारंभ भव्य शोभा यात्रा के साथ हुआ। आयुष मंत्री यादविंदर गोमा ने शोभा यात्रा की अध्यक्षता करते हुए उत्सव में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।



इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर करतार चंद, चीफ इंजीनियर जलशक्ति सुरेश महाजन, ओएसडी आयुष सुनीत पठानिया,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, महासचिव प्रदीप बलौरिया, वैज्ञानिक अधिकारी सुनन्दा पठानिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक शर्मा, अधिशासी अभियंता जलशक्ति अमित डोगरा, लोक निर्माण अंकज सूद,विद्युत अमित शर्मा, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय,महिला कांग्रेस के सदस्य, शशी शर्मा, के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी, तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।