सरकार की अक्षमता के कारण गढ़शंकर में बाढ़ जैसे हालात :नालियों की सफाई न होने, जल निकासी की कमी, अवैध खनन और वनों की कटाई के कारण क्षेत्र में पानी घुस गया – निमिषा मेहता

by

गढ़शंकर, 2 सितंबर  : भारतीय जनता पार्टी की गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी निमिषा मेहता ने भारी बारिश की परवाह न करते हुए विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों को हुए नुकसान का जायजा लिया। इस अवसर पर निमिषा मेहता ने महदूद, लसारा, रामपुर और बिलरो जैसे गांवों का दौरा किया।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार समय पर नालों की सफाई करवाती तो ढाडा, डंडेवाल, स्क्रोली, बलड़ी जैसे गांव बाढ़ से बच सकते थे। इसी तरह, अगर गज्जर, महदूद, लसारा, रामपुर, बिलरो क्षेत्र के जंगलों को तबाह न किया जाता और समय पर यहां बांध लगा दिए जाते तो ये गांव भी बाढ़ के पानी से बच सकते थे। निमिषा ने बाढ़ में डूबे और भारी नुकसान झेलने वाले घरों का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने सरकार से इन परिवारों को हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की। गाँव महदूद, लसारा और गज्जर की सड़कों को हुए नुकसान का निरीक्षण करने के साथ-साथ निमिषा ने गाँव के किसानों के साथ खेतों में घूमकर महदूद के 50 खेतों को हुए नुकसान का भी जायजा लिया। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब को बाढ़ आपदा के अपने मापदंड तय करने की आज़ादी दी है। इसलिए आम आदमी पार्टी सरकार को कंडी क्षेत्र में किसानों की ज़मीन पर लगे सफेदे और चिनार के पेड़ों के नष्ट होने से हुए नुकसान को भी आपदा का हिस्सा बनाना चाहिए और हमारे किसानों को उनके नुकसान की भरपाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संरक्षण के अभाव और वनों की कटाई के कारण वह सीधे आकर हमला कर देते हैं।

जिससे गांवों में सड़कों, खेतों और घरों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि जिस दिन से आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आई है, तब से इलाके में जंगलों की अवैध कटाई हो रही है। अवैध खनन चरम पर चल रहा है और जंगलों और खाइयों की सुरक्षा कहीं नहीं हो रही है। निमिषा मेहता ने कहा कि जब वह सत्ताधारी पार्टी का हिस्सा थीं, तब उन्होंने खुद कई खाइयों की सफाई करवाई थी, खासकर नरियाला खाइयां, जिसकी सफाई पैंतीस सालों से किसी ने नहीं करवाई थी, पूरा इलाका इसका गवाह है। निमिशा मेहता ने कहा कि जिस दिन से बारिश शुरू हुई है, हलके के विधायक हलके से ऐसे गायब हो गए हैं जैसे गधे के सिर से सींग गायब हो जाते हैं। जबकि मंत्री की ताकत से पंजाब सरकार के डिप्टी स्पीकर बने विधायक को चाहिए था कि वे अपने गांवों में आकर हर पल हो रहे नुकसान से बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम करते, लेकिन उन्होंने बाढ़ प्रभावित सभी गांवों का दौरा करना भी जरूरी नहीं समझा। उन्होंने कहा कि अगर जय कृष्ण रौड़ी गज्जर गांव में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचकर अपना और अपनी सरकार के अच्छे कामों का गुणगान कर सकते थे, तो इस मौसम में बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच क्यों नहीं पहुंचे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गोल्डी बराड़ : कनाडा पुलिस द्वारा जारी की गई 25 मोस्ट वॉन्टेड आरोपियों की सूची में शामिल

चंडीगढ़ : कनाडा पुलिस द्वारा जारी की गई 25 मोस्ट वॉन्टेड आरोपियों की सूची में गोल्डी बराड़ का नाम शामिल किया गया है। वह लिस्ट में 15वें नंबर पर है। उस पर इनाम भी...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

7 दिन तक बंधक बनाकर सौतेले भाई ने दरिंदगी की…मेरठ में नाबालिग बेटी का गंभीर आरोप : खुद 7 लोगों से कर चुकी निकाह

मेरठ :  सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां नाबालिग बेटी ने अपनी ही मां पर गंभीर आरोप लगाया है। आरोप भी ऐसे कि सुनने के बाद हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक जाए।...
article-image
पंजाब

मुल्लापुर में मोहाली पुलिस के स्पेशल सेल और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़

चंडीगढ़। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने गैंगस्टरों पर सख़्त कार्रवाई की है। मोहाली पुलिस ने मुल्लापुर में स्पेशल सेल और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई है। इस बीच बदमाशों के पैर में गोली लगी...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव 2024 के रेफरल ड्रॉ के परिणाम घोषित : पहला पुरस्कार इलैक्ट्रिक स्कूटर या 60 हजार रुपये (टिकट नं 20820)

रोहित राणा।  ऊना, 30 नवम्बर। माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव 2024 के दौरान आयोजित रेफरल ड्रॉ के नतीजे आज शनिवार को चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदर्शन बबलू की उपस्थिति में घोषित किए गए। एसडीएम...
Translate »
error: Content is protected !!