सरकारी योजनाओं के प्रचार के लिए स्वयं फील्ड में उतरे सुनील शर्मा बिट्टू : हमीरपुर बाजार में बांटी प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों की प्रचार सामग्री

by
हमीरपुर 18 जनवरी  :     प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और एक वर्ष की उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू वीरवार को कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ स्वयं फील्ड में उतरे।
सुबह करीब 11 बजे उन्होंने कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ हमीरपुर के गांधी चौक और मुख्य बाजार में व्यापारियों तथा आम लोगों को प्रचार सामग्री वितरित की। प्रदेश सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित पंफलेट और पुस्तिकाओं को स्वयं हाथ में लेकर सुनील शर्मा बिट्टू ने एक-एक व्यापारी के पास जाकर तथा राह चलते लोगों को वितरित किया। इन पंफलेटों और पुस्तिकाओं में प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं एक वर्ष की उपलब्धियों की संक्षिप्त जानकारी दी गई है।
इस अवसर पर सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के सशक्त एवं दूरदर्शी नेतृत्व में प्रदेश सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा है। खराब आर्थिक स्थिति और भीषण आपदा के बावजूद मुख्यमंत्री ने एक वर्ष के दौरान कई सराहनीय योजनाएं आरंभ की हैं। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस बहाल करके जहां एक साहसिक निर्णय लिया है, वहीं बेरोजगार युवाओं के लिए राजीव गांधी स्वरोजगार योजना और बेसहारा बच्चों के लिए मुख्यमंत्री सुख आश्रय जैसी कल्याणकारी योजनाएं भी आरंभ की हैं। यही नहीं, आपदा प्रभावित लोगों के लिए केंद्र सरकार की मदद के बगैर ही 4500 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज जारी करके एक मिसाल कायम की है।
सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि प्रदेश सरकार की इन उपलब्धियों तथा कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा पंफलेट और पुस्तिकाएं प्रकाशित की गई हैं। इन्हें आम लोगों तक पहुंचाया जा रहा है, ताकि वे सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

बेटियां समाज की सांझी धरोहर : सुजानपुर में भी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सप्ताह का शुभारंभ

सुजानपुर 19 जनवरी :  बेटियां मानवता की अमूल्य धरोहर हैं। सभ्य समाज की इस सांझी विरासत को सहेजना, उसे विकास के लिए उपयुक्त वातावरण प्रदान करना तथा लैंगिक भेदभाव रहित विकासोन्मुखी सामाजिक व्यवहार परिवर्तन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

‘नो पार्किंग जोन’ घोषित : बालीचौकी में पुराने पुलिस चौकी भवन से लेकर जीरो चौक-बस स्टैंड स्ट्रेच

मंडी, 2 दिसंबर। मंडी जिला के बालीचौकी उपमंडल के बाजार में पुराने पुलिस चौकी भवन से जीरो चौक व बस स्टैंड तक के स्ट्रेच को ‘नो पार्किंग जोन’ घोषित किया गया है। वहां सड़क...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एसआर ओझा या सीआइडी एवं विजिलेंस प्रमुख सतवंत अटवाल बन सकते नए हिमाचल के डीजीपी : DGP संजय कुंडू ने हाई कोर्ट के आदेशों को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 4 जनवरी को होगी सुनवाई

शिमला : हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने हाई कोर्ट के आदेशों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने बीते मंगलवार को कारोबारी निशांत शर्मा को धमकाने से...
article-image
हिमाचल प्रदेश

समाज में शांति स्थापित करना कानून का अंतिम लक्ष्य, न्याय पाना प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार : विशाल कौंडल

एएम नाथ। चंबा 20 मार्च :    जिला विधिक साक्षरता प्राधिकरण चंबा द्वारा बालू हिपा सभागार में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा बीमा कंपनियों के...
Translate »
error: Content is protected !!