गढ़शंकर : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हैबोवाल में स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ पर ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया। लेक्चरार अमरीक दयाल और सुधीर राणा ने स्वतंत्रता दिवस की देशवासिओं को बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि आज हम उन सभी शहीदों को नमन करते है। जिंन्हीनों अपना बलिदान देकर देश को आजादी दिलाई।
वर्ल्ड हयुमेन राइट्स प्रोटेक्शन कमीशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ नरेश कुमार चौधरी ने कहा देश को आज़ाद करवाने के लिए जिन शहीदों ने कुर्बानी दी थी , उन्हें पता था कि जिस कार्य के लिए हम बलिदान है। वह स्वतंत्रता वह देख भी नहीं पाएगे। उन्हीनों हमारे लिए बलिदान दिया तो हमें शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए।
इस दौरान लेक्चरार राज कुमार, सुरिंदर सिंह डीपी, पूर्व सरपंच राणा वीर सिंह हरमाँ, राणा दलबीर सिंह , मास्टर जसपाल सिंह मौजूद थे।