सरकारी स्कूलों में टीचर नहीं, शिक्षण सुविधाओं का आभाव : खन्ना कहा, क्या यही है पंजाब सरकार की शिक्षा क्रांति

by

होशियारपुर 21 अप्रैल :  पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस मौके खन्ना के समक्ष गढ़शंकर के बीत इलाके के निवासियों ने इस क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में पेश आने वाले बड़े आभावों के बारे में खन्ना को अवगत करवाया।
खुले दरबार में उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए खन्ना ने कहा कि पंजाब सरकार शिक्षा क्रांति लाने की बड़ी बड़ी बातें कर रही है परन्तु पंजाब के अधिकतर स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त पद पंजाब सरकार के शिक्षा क्रांति के जुमले के जीते जागते उदाहरण हैं।

खन्ना ने कहा कि गढ़शंकर का बीत क्षेत्र जो कि 27 गाँवों का संग्रह है। इस क्षेत्र में केवल अचलपुर में ही साइंस या कॉमर्स की पढाई होती है। बीत क्षेत्र के बच्चों को साइंस या कॉमर्स की पढाई करने के लिए या तो गढ़शंकर जाना पड़ता है या फिर नंगल। पंजाब के कई सरकारी स्कूलों में जो विषय पढ़ाये जाते हैं उनके टीचर ही नहीं हैं और जिस स्कूल में टीचर नहीं वहां पढाई कैसे होगी। पंजाब के कई स्कूल बुनियादी ढांचे और पीने के पानी की समस्याओं से जूझ रहे हैं । शिक्षा क्रांति के नाम पर पंजाब के मंत्री व नेता कभी स्कूलों की दीवार की रिपेयर का उद्घाटन करने पहुँच जाते हैं तो कभी शौचालय की रिपेयर का। यह सरासर पंजाब सरकार द्वारा विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

खन्ना ने पंजाब सरकार से अपील की कि सरकारी स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त पदों को जल्द भरा जाये और सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढाँचे और शिक्षा के स्तर में पेश आने वाली आवश्यक समस्याओं पर गौर किया जाए। खन्ना ने कहा कि पंजाब में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने व शिक्षा को निर्विघ्न बनाने के लिए सरकारी स्कूलों में आवश्यक सुविधाएं मुहैय्या करवाने की जरूरत है न कि दीवारें एवं शौचालय रिपेयर के उद्घाटन करने की क्रांति लाने की। इस मौके खन्ना के समक्ष लोगों ने प्रशासन और सरकारी तंत्र से सम्बंधित समस्याएं रखीं जिनका खन्ना ने केंद्र सरकार तथा प्रदेश मानवाधिकार आयोग की मदद से समाधान करवाने का आश्वासन दिया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

डी.ए.वी. बी.एड. कॉलेज ,होशियारपुर के छात्रों ने गाँव जहानखेलां के वासियों को एच.आई.वी. एड्स तथा नशा मुक्ति के प्रति किया जागरूक

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : डी.ए.वी. कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ.अनूप कुमार और सचिव श्री. आर.एम.भल्ला के मार्गदर्शन और प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला के नेतृत्व में चल रही संस्था डी.ए.वी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, होशियारपुर में कॉलेज के...
article-image
पंजाब , समाचार

पंचायत समिति व जिला परिषद चुनावो की करे तैयारी, दो दो उम्मीदवारों की बनाए लिस्ट : हार के बावजूद मैं हलके के लोगो के दुख सुख में हमेशा लोगो के साथ रहूँगा और हमेशा लोगों के सम्पर्क रहूंगा : विजय इंदर सिंगला

गढ़शंकर।  कांग्रेस के लोक सभा हल्के श्री आनंदपुर साहिब से उम्मीदवार रहे  कांग्रेस के राष्ट्रीय सह कोछाध्यक्ष विजय इंदर सिंगला ने गढ़शंकर होशियारपुर रोड़ पर स्थित एक निजी पैलेस में गढ़शंकर के कांग्रेस के...
पंजाब

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से विधायक जयकिशन सिंह रोड़ी ने की मुलाकात

गढ़शंकर :  आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पंजाब के आम आदमी पार्टी के विधायकों से की जा रही मुलाकातों के तहत विधानसभा हलका गढ़शंकर से आम आदमी...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

EVM को लेकर बड़ा बयान- मेरे सामने होती रही गड़बड़ : कांग्रेस नेता राकेश कंबोज

हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद से कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी जारी है। इंद्री से कांग्रेस के उम्मीदवार राकेश कंबोज ने हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। कंबोज...
Translate »
error: Content is protected !!