गढ़शंकर, 30 दिसंबर : गढ़शंकर के कस्बा सैला खुर्द में स्थित सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल में गत रात्रि अज्ञात चोरों ने सारे कैमरे चोरी कर लिए। स्कूल में कैमरों के अलावा और कोई नुकसान नहीं हुआ। इस संबंधी जानकारी देते हुए स्कूल मुख्य अध्यापक संदीप कुमार ने बताया की सुबह उन्हें फोन आया तो पता चला कि स्कूल के सारे कैमरे चोरी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल में कुल 9 कैमरे लगे हुए थे जिनमें से सात को चोरी कर लिया और दो कैमरों को तोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज वह कहीं बाहर थे तो उनकी रिकॉर्डिंग नहीं देख पाए। सुबह रिकॉर्डिंग देखकर पता चलेगा कि चोरी कैसे हुए। उनके अनुसार वहां के सरपंच ने चोरी संबंधी पुलिस को लिखित रूप में सूचित कर दिया है।