साढू की हत्या : ससुराल में शादी समागम में हुए भेदभावपूर्ण व्यवहार से गुस्साए पूर्व फौजी ने गोली मारकर, काबू

by

अमृतसर। सुल्तानविंड के ईस्ट मोहन नगर इलाके में ससुराल में शादी समागम में हुए भेदभावपूर्ण व्यवहार से गुस्साए पूर्व फौजी ने अपने साढू की लाईसेंसी पिस्तौल से गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस संबंध में बी डिवीजन थाना की पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयानों पर हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 32 बोर की लाइसेंसी पिस्तौल और छह कारतूस बरामद किए हैं। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर जसकरण सिंह ने मंगलवार को प्रैस कांफ्रैंस की। इस दौरान उनके साथ एडीसीपी अमृतसर-3 अभिमन्यु राणा भी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार थाना जंडियाला क्षेत्र के गांव चौहान निवासी मृतक की पत्नी मनदीप कौर ने पुलिस को बताया कि 27 नवंबर को उसके मायके में शादी समागम था। जहां वह अपने पति के साथ आई हुई थी। समागम में उसका बड़ा जीजा कंवलजीत सिंह निवासी लोहारका रोड रंजीत विहार (मूल निवासी गांव कक्सरी नंगल) भी अपनी पत्नी के साथ आया हुआ था। वह अगले दिन वापस लौट गया था। 28 नवंबर की रात वह अपने मायके में अपने पति व अन्य रिश्तेदारों के साथ थी। मनदीप कौर ने बताया कि उसका बड़ा जीजा मायके में उसके पति को मिलने वाली इज्जत से रंजिश रखता था। 28 और 29 नवंबर की रात जीजा कंवलजीत सिंह मायके परिवार के ईस्ट मोहन नगर स्थित गली नंबर 7-8 में आया और गाली गलौच करने लगा। उसने बताया कि आरोपी ने अपने लाइसेंसी पिस्तौल से उस पर और उसके पति पर फायर कर दिए। एक फायर उसके पति शमशेर सिंह को लगा और उनकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सीपी जसकरण सिंह ने बताया कि सुल्तानविंड रोड इलाके में हुई इस घटना के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आ गई और आरोपी पूर्व फौजी को उसके अमृतसर में लोहारका रोड स्थित रंजीत विहार के घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 32 बोर का लाइसेंसी पिस्तौल और छह कारतूस भी बरामद कर लिए। बी डिवीजन थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर शिव दर्शन सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

श्री राम लीला कमेटी माहिलपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक संत  हरी दास जी धूनेवालों के नेतृत्व में हुई : निर्णय लिया गया है और 14 सितंबर को ध्वजारोहण किया जाएगा. 3 अक्टूबर को श्री राम लीला शुरू होगी

होशियारपुर :  दलजीत अजनोहा : श्री राम लीला कमेटी माहिलपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक संत हरी दास जी धूनेवालों के नेतृत्व में कमेटी अध्यक्ष सुभाष गौतम की देखरेख में हुई। इस अवसर पर  स्वर्गीय...
article-image
पंजाब

मनीष तिवारी को कांग्रेस के प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल होने की आवश्यकता नहीं – पंकज कृपल

गढ़शंकार। कांग्रेस नेता एडवोकेट पंकज कृपाल ने प्रैस को बताया कि मनीष तिवारी को कांग्रेस के प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस...
article-image
पंजाब

फतेहगढ़ साहिब में बोलीं प्रियंका गांधीः कहा- भाजपा सरकार में लोगों के जीवन में कोई प्रगति नहीं हो रही

फतेहगढ़ साहिब। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने रविवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए पूछा कि यदि देश की अर्थव्यवस्था में तेजी से वृद्धि हो रही है तो लोगों के जीवन...
article-image
पंजाब , हरियाणा

बाबा तिलों राजपूत गर्ग परिवार डोड गोत्र जठेरों के मेले में लार्ड दिलजीत राणा यूके, डीजीपी निर्मल सिंह विशेष तौर पर हुए शामिल

लार्ड दिलजीत राणा, सेवानिवृत डीजपी निमर्ल सिंह कासम्मान टिक्का जतिंद्र चंद व  राणा राज कुमार हरवां दुारा सम्मान गढ़शंकर। बाबा तिलों राजपूत गर्ग परिवार डोड गोत्र के जठेरों का मेला भवानीपुर में मनाया गया।...
Translate »
error: Content is protected !!