गढ़शंकर, 28 जुलाई : गढ़शंकर शहर में चोरों का तांडव जारी है और पुलिस इन चोरों पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रही है। गढ़शंकर के कन्या विद्यालय में चोरों ने छठी बार पंखे चोरी कर लिए। थाना गढ़शंकर पुलिस को दी शिकायत में प्रिंसिपल मंजीत कौर ने बताया कि 26 जुलाई को सफाई कर्मचारी स्कूल के कमरे और लाइब्रेरी की सफाई करने आए तो देखा कि चोरों ने स्कूल की लोहे की ग्रिल तोड़कर स्कूल से पंखे चोरी कर लिए हैं। प्रिंसिपल ने बताया कि 24 जुलाई को भी चोरों ने 6 पंखे चोरी कर लिये थे, जिसकी शिकायत पहले ही की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि इस विद्यालय को समय-समय पर दानदाताओं द्वारा दिये गये आर्थिक सहयोग से छात्रों की सुविधा के लिए जरूरत अनुसार सामान खरीदा जाता है और चोर इन सामानों को चोरी कर ले जाते हैं, जिससे दानदाता भी पुलिस की ढ़ीली कारगुजारी से नाराज हैं। प्रिंसिपल ने पुलिस से इन चोरों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की अपील की है। इस संबंध में एसएचओ थाना गढ़शंकर बलजिंदर सिंह ने कहा कि चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
कैप्शन… चोरों द्वारा स्कूल की लोहे की ग्रिल दिखाती प्रिंसिपल मंजीत कौर।