हमीरपुर चिकित्सा महाविद्यालय पर व्यय किए 470 करोड़, कैंसर संस्थान के लिए 85 करोड़ जारीः मुख्यमंत्री सुख्खू

by

मुख्यमंत्री ने हड़ेटा में चार करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित नवजीवन पार्क का किया शिलान्यास

एएम नाथ/ रोहित जसवाल । नादौन : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज नादौन विधानसभा क्षेत्र के हड़ेटा में चार करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित इकोनॉमिक डेवलपमेंट एंड लाइवलीहुड जनरेशन परियोजना (नवजीवन) का शिलान्यास किया। इस परियोजना के तहत चिल्ड्रन पार्क, वॉकिंग ट्रेल, योगा की सुविधा, कैफेटेरिया, वॉच टावर तथा तीन कॉटेज सहित अन्य सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना से क्षेत्र में इको-टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे और उनकी आय में वृद्धि होगी।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नादौन क्षेत्र के हड़ेटा में सबसे घना जंगल है, इसीलिए इस क्षेत्र का चयन पार्क बनाने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे हमीरपुर में सड़कों का दोहरीकरण किया जा रहा है। गलोड़-भट्टा सड़क के साथ-साथ क्षेत्र की अन्य सड़कों को भी डबल लेन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षा के बाद अब स्वास्थ्य क्षेत्र में हमीरपुर को अग्रणी बनाने के लिए काम कर रही है। डॉ. राधाकृष्णन हमीरपुर चिकित्सा महाविद्यालय पर अब तक 470 करोड़ रुपए खर्च किए चुके हैं। भविष्य में यहां स्टेट ऑफ आर्ट कैंसर संस्थान बनने जा रहा है जिसके लिए 85 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने बिना स्टाफ और संसाधनों के सरकारी संस्थान खोल कर इन्हें कमजोर किया लेकिन प्रदेश सरकार इसमें सुधार कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों में अत्याधुनिक मशीनें स्थापित करने के लिए 1500 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन स्वास्थ्य सुविधाओं से बीमारी की सटीक पहचान हो पाएगी और लोगों को सस्ता व बेहतर इलाज मिलेगा। आईजीएमसी शिमला में 27 करोड़ रुपये से पैट स्कैन और टांडा, हमीरपुर, नेरचौक चिकित्सा महाविद्यालय और अटल सुपर स्पेशिएलिटी चिकित्सा संस्थान चमियाणा में ‘3-टेस्ला’ एमआरआई मशीनें स्थापित की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व परिवर्तन हो रहा है ताकि सरकारी संस्थानों में बच्चों को गुणात्त्मक शिक्षा प्राप्त हो सके। इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनावी लाभ के लिए पूर्व भाजपा सरकार ने 5,000 करोड़ रुपये की रेवड़ियां बांट दी और साधन संपन्न लोगों को भी सब्सिडी दे दी गई। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार चुनाव की दृष्टि से नहीं बल्कि जनहित के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी को भी प्रदेश की संपदा को लूटने नहीं दिया जाएगा और राज्य सरकार लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इन निर्णयों से गरीब वर्ग प्रभावित नहीं होगा। राज्य सरकार प्रदेश का एक समान विकास सुनिश्चित कर रही है और आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश आत्मनिर्भर बनेगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से क्षेत्र की जनता उन्हें आशीर्वाद दे रही है। उन्होंने कहा कि गलोड़ की 12 पंचायतें परिसीमन के बाद जब नादौन विधानसभा क्षेत्र में सम्मिलित हुईं तो यहां की जनता कहती थी कि क्षेत्र से कभी कोई मंत्री नहीं रहा, लेकिन आज आपको मुख्यमंत्री मिला है।
ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हड़ेटा में नया पटवार सर्किल खोलने के साथ-साथ नया पंचायत घर बनाने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सड़कों और पेयजल सुविधा को बेहतर बनाने के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध करवाया जाएगा। इससे पूर्व स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर कांगड़ा सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष राम चंद्र पठानिया, कांग्रेस नेता डॉ. पुष्पिंद्र वर्मा, सुमन भारती, कैप्टन पृथ्वी चंद, कैप्टन प्रेम चंद, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
.0.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखने वाले गिरोह के सात गुर्गे गिरफ्तार

बटाला  :  डीजीपी के दिशा-निर्देश पर प्रदेश को सुरक्षित बनाने के लिए जारी अभियान के तहत बटाला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने धार्मिक स्थान, रेलवे स्टेशन तथा कालेज की दीवार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बर्फबारी के दौरान आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया दें सभी अधिकारी – DC अनुपम कश्यप

एएम नाथ। शिमला :  बर्फ़बारी से निपटने की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि बर्फबारी के दौरान किसी को भी व्यवधान और परेशानी का सामना न करना पड़े...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कुलदीप सिंह पठानिया ने स्वाहल स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार : स्कूल को कंप्यूटर और सात हजार रुपये देने की घोषणा की, प्राइमरी विंग को भी दिए दस हजार रुपये

हमीरपुर 21 नवंबर। राजकीय उच्च पाठशाला स्वाहल का वार्षिक उत्सव मंगलवार को मनाया गया, जिसमें कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और मेधावी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ऊना व हरोली ब्लॉक में ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक आयोजित : पीएम किसान के लाभार्थियों जिनके पास केसीसी कार्ड नहीं है उन्हें केसीसी कार्ड प्रदान किया जाएगा

ऊना, 13 अक्तूबर – ऊना व हरोली ब्लॉक में ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक आयोजित अग्रणी जिला बैंक अधिकारी गुरचरण भट्टी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। अग्रणी जिला बैंक अधिकारी ने बताया...
Translate »
error: Content is protected !!