हाईकोर्ट से केजरीवाल ने लगाई गुहार : कैबिनेट मंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए मीटिंग करने की मांगी इजाजत

by

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कैबिनेट मंत्रियों के साथ वीसी पर बातचीत करने की अनुमति देने के लिए दिल्ली दिल्ली हाई कोर्ट में एक नई अर्जी दाखिल की है।  वकील श्रीकांत प्रसाद ने दिल्ली हाई कोर्ट में इस संबंध में अर्जी दाखिल की है और केजरीवाल के लिए वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करने की व्यवस्था की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि न तो भारतीय संविधान और न ही किसी कानून ने मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री सहित किसी भी मंत्री को जेल से सरकार चलाने से रोका है। ऐसे में केजरीवाल भी जेल से शासन चला सकते हैं और उन्हें अपने कैबिनेट मंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए बातचीत करने की अनुमति दी जाए।

मीडिया बना रहा है केजरीवाल पर इस्तीफे का दबाव :   केजरीवाल के वकील ने दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल अर्जी में मीडिया को केजरीवाल के इस्तीफे और दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने पर दबाव बनाने के साथ-साथ सनसनीखेज सुर्खियां प्रसारित करने से रोकने की मांग की है। जनहित याचिका में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को केजरीवाल के इस्तीफे के लिए अवैध तरीकों से विरोध या बयान देकर कोई अनुचित दबाव बनाने से रोकने की भी मांग की गई है।

SC से केजरीवाल को नहीं मिली थी राहत :   बता दें दिल्ली के शराब घोटाले में फिलहाल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका पर जल्दी सुनवाई से करने से इनकार कर दिया है। अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 29 अप्रैल को करेगी। केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं इसलिए उन्हें राहत दी जाए और उनके मामलों की जल्द से जल्द सुनवाई की जाए मगर कोर्ट ने तुरंत राहत देने से इनकार कर दिया। ऐसे में 19 अप्रैल को देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग होगी। इस दौरान अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।  बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था अभी वो तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में बंद हैं। 29 अप्रैल को उनकी न्यायिक हिरासत खत्म होगी। इसके बाद उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

रेडक्रास सोसाइटी ने पालमपुर, देहरा तथा नुरपुर के लिए भेजे चिकित्सा उपकरण

धर्मशाला, 17 जुलाई। जिला रेडक्रास सोसाइटी की ओर से उपायुक्त कांगड़ा निपुण जिंदल ने मिनी सचिवालय में पालमपुर, देहरा तथा नुरपुर अस्पताल के लिए चिकित्सा उपकरण वितरित किए गए। इस अवसर पर उपायुक्त डा...
दिल्ली , पंजाब

नवजोत सिद्धू ने प्रियंका गांधी से की मुलाकात : दिल्ली चुनाव में हो सकते है एक्टिव

नई दिल्ली : पंजाब कांग्रेस के नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का एक सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा का विषय बन गया है। काफी समय से राजनीति से दूर दिख रहे नवजोत...
article-image
पंजाब

सतनौर केंद्र में परिवार नियोजन पखवाड़ा मनाया

गढ़शंकर, 4 जुलाई: सिविल सर्जन होशियारपुर और एसएमओ पोसी के निर्देशन में हैल्थ वैलनेस केंद्र सतनौर में परिवार नियोजन पखवाड़ा मनाया गया। इसमें एमपीएचडब्ल्यू, आशा वर्कर, आशा फैसिलिटेटर और अन्य सदस्यों ने भाग लिया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिले में सौ से अधिक स्थानों पर निपटाए जाएंगे म्यूटेशन संबंधित मामले : 30 व 31 अक्तूबर को मनाया जाएगा इंतकाल दिवस: DC डॉ. निपुण जिंदल

धर्मशाला, 26 अक्तूबर : जिला कांगड़ा में 30 व 31 अक्तूबर, 2023 को इंतकाल (म्यूटेशन) दिवस का आयोजन किया जायेगा। इंतकाल दिवस पर सभी तहसील व उप तहसील स्तर पर चिन्हित स्थानों पर भूमि...
Translate »
error: Content is protected !!