हिमाचल के प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर के प्रसाद के सैंपल फेल

by

मीरपुर. तिरुपति के बाला मंदिर के प्रसाद के सैंपल फेल हो गए थे. इस पर खासा बवाल हुआ था. अब हिमाचल प्रदेश में उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ दियोटसिद्ध के बाबा बालक नाथ मंदिरके प्रसाद के सैंपल भी फेल हो गए हैं. प्रसाद के तौर पर दिए जाने वाले रोटों के सैंपल कंडाघाट लेब में फेल पाए गए हैं. लैब की रिपोर्ट के अनुसार, रोट (प्रसाद) खाने लायक नहीं है.

दरअसल, हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के दयोटसिद्ध में बाबा बालक नाथ जी का मंदिर है. यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं की ओर से मंदिर में रोट चढ़ाए जाते हैं और फिर बाद में पुजारी इन्हें प्रसाद के तौर पर लोगों में बांट देते हैं. रोट का ये सैंपल देवाशिष्ठित की कैंटीन से लिया गया था.

जानकारी के अनुसार, बीते अक्टूबर महीने में फूड एंड सेफ्टी विभाग की टीम ने मंदिर के आसपास कैंटीन और विभिन्न दुकानों से सैंपल भरे थे. माना जाता है कि आमतौर में रोट एक महीने तक खराब नहीं होता है. यह रोट आटा, मैदा, डाल्डा घी या रिफाइंड, चीनी और गुड़ इत्यादि से बनाया जाता है. इसकी कीमत लगभग अढ़ाई सौ रुप. प्रति किलोग्राम रहती है. उधर, देसी घी का रोट केवल ऑर्डर पर बनाया जाता है.

हमीरपुर में फूड एंड सेफ्टी विभाग के असिस्टेंट अनिल शर्मा ने बताया कि हमारी टीम ने दियोटसिद्ध में रोट के सैंपल भरे थे और अब उसकी रिपोर्ट आ गई है. कंडाघाट लैब से मिली रिपोर्ट में सभी सैंपल फेल पाए गए हैं और अब सरकार के आदेशों के अनुसार, आगे की कार्रवाई की जाएगी. अनिल शर्मा ने बताया कि तिरुपति विवाद के बाद ही उनके विभाग ने सैंपल भरे थे और वो अब फेल हो गए हैं. रोट बासीपन पाया गया था.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

जिले के सभी स्कूलों को 2 अगस्त से खोलने के आदेश जारी

होशियारपुर: जिला मजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात की ओर पंजाब सरकार के निर्देशानुसार कोरोना संबंधी लगाई गई पाबंदियों को जिले में 10 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने आदेश दिया है...
article-image
Uncategorized , हिमाचल प्रदेश

चौरासी मंदिर समूह में पवित्र तालाब कुफरी को करवाया जा रहा खाली : डॉ. जनक राज

एएम नाथ। भरमौर : विधायक डॉ. जनक राज ने कहा कि चौरासी मंदिर समूह में पवित्र तालाब कुफरी को मणिमहेश यात्रा से पहले श्रद्धालुओं की सुरक्षा स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ख़ाली करवाना...
पंजाब

75 से अधिक गांवों के निवासियों के लिए वरदान साबित होगी सब-तहसील शाम चौरासी: पवन कुमार आदिया

विधायक आदिया की ओर से सब-तहसील लोगों को समर्पित रजिस्ट्रियां , फर्द, अलग-अलग सर्टिफिकेटों, जमीनों के इंतकाल आदि के लिए नहीं जाना पड़ेगा होशियारपुर विधान सभा में 22 करोड़ रुपए की लागत से बन...
article-image
पंजाब

ट्रैफिक इंचार्ज सुभाष भगत को युवासेना ने उनके अच्छे कामों के लिए सम्मानित किया :‌ अर्जुन बग्गा 

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  शिवसेना बाल ठाकरे के युवा सेना के जिला प्रधान अर्जुन बग्गा की अध्यक्षता में अंकित भल्ला , जसप्रीत सिंह , नव ठाकुर , जतिन ठाकुर , वंश नैय्यर की ओर से...
Translate »
error: Content is protected !!