होटल पर बुलडोजर…. भाजपा विधायक रणवीर सिंह निक्का के होटल को बुलडोजर से गिराने को मिली हरी झंडी

by

पंजाब अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इस मामले में निक्का की अपील को किया खारिजए

एम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक रणबीर सिंह निक्का के होटल पर बुलडोजर चलाने को हरी झंडी मिल गई है। पंजाब अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इस मामले में निक्का की अपील को खारिज कर दिया है। निक्का ने पंजाब लैंड प्रिजर्वेशन एक्ट की धारा-4 का उल्लंघन कर पठानकोट के आरएस झील के किनारे मिनी गोवा नामक स्थान पर तीन मंजिला होटल बनाया था। अब इसी होटल को बुलडोजर से ढहाने को हरी झंडी मिल गई है।

निक्का इससे पहले हाईकोर्ट से बिल्डिंग को बचाने की गुहार लगा चुके थे, लेकिन कोर्ट ने उनकी अपील को रद्द कर एडिशनल सेक्रेटरी को सुनवाई के लिए अधिकृत किया था। अब पंजाब अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने होटल को न गिराने की अपील को खारिज कर दिया है। अब उनके सामने कोर्ट जाने का कोई रास्ता नहीं बचा है।
————
नियमों का हर तरह से हुआ उल्लंघन

निक्का ने 4 साल पहले ‘पताया बीच’ ईको हट्स के नाम से वन विभाग व पूडा में एनओसी और सीएलयू के लिए आवेदन किया गया था, लेकिन बिना मंजूरी और एनओसी के वहां तिमंजिला बिल्डिंग खड़ी कर दी गई। हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण शुरू में तो पूडा के अधिकारी चुप रहे। लेकिन मीडिया में मामला उछलने के बाद जांच में पाया गया कि वन-पर्यावरण मंत्रालय की मंजूरी और कई विभागों की एनओसी के बगैर होटल की बिल्डिंग तान दी गई।
पंजाब के वन विभाग ने आरएस झील के किनारे चमरोड़ में बोटिंग और वॉटर स्पोट्स एक्टिविटी शुरू की थी और यहां पर फिर बड़ी संख्या में टूरिस्ट का आना जाना शुरू हुआ तो यह इलाका मिनी गोवा के नाम से मशहूर हो गया। झील के आसपास का ज्यादातर एरिया पंजाब लैंड प्रिजर्वेशन एक्ट की धारा-4 में आता है और यहां पर कमर्शियल गतिविधि नहीं की जा सकती है।
ईको हट्स के नाम से होटल की बिल्डिंग यहां बना दी गई। साल 2023 में चीफ एडमिनिस्ट्रेटर पूडा (अमृतसर) ने बिल्डिंग को गिराने का ऑर्डर डीसी पठानकोट को भेजा था। हालांकि, रणबीर सिंह ने हाईकोर्ट से मामले पर स्टे ऑर्डर ले लिया था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

डघाम स्कूल के समूह विद्यार्थियों को स्टेशनरी की वितरित

गढ़शंकर: सरकारी प्राइमरी व हाई स्कूल डघाम में एक संक्षिप्त समागम आयोजित किया गया। इस समागम दौरान अमरीका निवासी परमिंदरपाल सिंह पुत्र स. आत्मा सिंह द्वारा भेजी स्टेशनरी समाजसेवी महिंदर कौर व उनकी पुत्रवधु...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एसडीएम माह में कम से कम दो पटवार वृतों का निरीक्षण करें: डीसी राघव शर्मा

राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिये निर्देश ऊना : 16 फरवरी: उपायुक्त राघव शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां डीआरडीए सभागार में जिला ऊना के राजस्व अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई।...
article-image
पंजाब

डॉ. धर्मपाल साहिल के उपन्यास “मन्हे” पर परिचर्चा आयोजित

गढ़शंकर । कंडी क्षेत्र के जीवन से जुड़े उपन्यास ‘पथराट’ से लोकप्रिय हुए प्रख्यात साहित्यकार प्राचार्य डा. धर्मपाल साहिल का उपन्यास “मन्हे” फिर से चर्चा में है। यह सुंदर बहुआयामी उपन्यास आत्महत्या के बजाय...
article-image
पंजाब

8 पंजाब बटालियन एनसीसी फगवाड़ा द्वारा वार्षिक ट्रेनिंग कैंप खालसा कालेज में आज से

गढ़शंकर  : 8 पंजाब बटालियन एनसीसी फगवाड़ा द्वारा कमांडिंग अधिकारी कर्नल योगेश भार्दवाज के नेतृत्व में एनसीसी केडिट्स का 5 दिवसीय वार्षिक ट्रेनिंग कैंप बीएएम खालसा कालेज गढ़शंकर में 8 फरवरी से आरंभ किया...
Translate »
error: Content is protected !!