होशियारपुर जिले में शांतिपूर्वक हुआ मतदान, 61.10 प्रतिशत हुई वोटिंग
– डिप्टी कमिश्नर
शियारपुर, 21 दिसंबर: ज़िले में म्युनिसिपल चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए है। ज़िले में नगर निगम होशियारपुर के तीन वार्डों, हरियाना व टांडा के एक-एक वार्ड का उपचुनाव व माहिलपुर नगर पंचायत का आम चुनाव हुआ है। डिप्टी कमिश्नर-कम-ज़िला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल ने शांतिपूर्वक मतदान के लिए वोटरों व पोलिंग स्टाफ का धन्यवाद किया।
जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर-कम-ज़िला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल ने बताया कि इन चुनावों में ज़िले में 61.10 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि नगर निगम होशियारपुर के 3 वार्डों में कुल 51.74 प्रतिशत, हरियाना नगर परिषद के वार्ड नंबर 11 में 68.06, टांडा नगर परिषद के वार्ड नंबर 8 में 76.43 व माहिलपुर में कुल 68.22 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने भय-मुक्त, निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए एस.एस.पी सुरेंद्र लांबा के साथ आज अलग-अलग पोलिंग बूथों का दौरा कर वोट प्रक्रिया का जायजा लिया।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि होशियारपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 6 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राजेश्वर दयाल बब्बी विजेता रहे, उन्हें 768 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील दत्त को 585 वोट मिले। वार्ड नंबर 7 से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार नरिंदर कौर विजेता रही उन्हें 589 वोट मिले जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंडियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार परमजीत कौर 505 वोट मिले। वार्ड नंबर 27 से इंडियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार दविंदर कौर विजेता रहे, उन्हें 1084 वोट मिले जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शरणजीत कौर को 485 वोट मिले। नगर परिषद हरियाना के वार्ड नंबर 11 से आम आदमी पार्टी के रामजीत विजेता रहे, उन्हें 256 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार गौरव कुमार को 218 वोट मिले। नगर परिषद टांडा के वार्ड नंबर 8 से इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार जसविंदर सिंह विजेता रहे, उन्हें 523 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जसविंदर लाल को 315 वोट मिले।