गढ़शंकर । शहीद भगत सिंह और उनके साथियों की पुण्यतिथि के अवसर पर, स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर और महान कम्युनिस्ट नेता कॉमरेड हरकिशन सिंह सुरजीत की जयंती के अवसर पर, एक भव्य राजनीतिक सम्मेलन का आयोजन 23 मार्च को होशियारपुर के पुरानी कचैहरियों में पुड्डा वाली जगह पर किया जाएगा। यह जानकारी सीपीएम के जिला सचिव गुरनेक सिंह भज्जल ने देते हुए बताया कि उक्त सम्मेलन को माकपा सचिव कामरेड सीता राम येचुरी विशेष रूप से संबोधित करेंगे। इसके अलावा पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, भाकपा के प्रदेश सचिव कामरेड बंत सिंह बराड़, पूर्व केंद्रीय मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया और माकपा के प्रदेश सचिव कामरेड सुखविंदर सिंह सेखों संबोधित करेंगे। उन्हींनो ने कहा कि नवांशहर, रोपड़, पटियाला, मोहाली, चंडीगढ़ से आने वाले कार्यकर्ता सीधे रैली स्थल पर पहुंचने के लिए गढ़शंकर एक्टर होकर सीधे रैली स्थल पर पहुंचे और जालंधर, फिरोजपुर, फरीदकोट मुक्तसर मोगा मानसा और फाजिल्का साथी होशियारपुर के जालंधर चौक से ह फगवाड़ा चौक होते हुए रैली स्थल तक पहुंचे। फगवाड़ा, फिल्लौर, लुधियाना, मलेरकोटला, संगरूर से आने वाले फगवाड़ा चौक होते हुए रैली स्थल पर पहुंचें। इसके इलावा पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन से मुकेरियां व दसूहा होते हुए होशियारपुर के जालंधर चौक होते हुए रैली स्थल पहुंचें। रेलवे से आने वाले प्रतिभागी स्टेशन से सीधे रैली स्थल पहुंचेंगे। नंगल से आने वाले साथी ऊना होते हुए यहां पहुंचेंगे। रैली ठीक 11 बजे शुरू होगी।
होशियारपुर में होने वाले सीपीएम के राजनीतिक सम्मेलन को माकपा सचिव कामरेड सीता राम येचुरी करेंगे संबोधित
Mar 22, 2023