वायुसेना कर्मी यौन उत्पीड़न मामले में दोषी : अदालत ने सुनाई एक वर्ष की कठोर कारावास की सजा

by

एएम नाथ । मंडी : न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सरकाघाट के न्यायालय ने एक महिला का यौन उत्पीड़न करने के दोषी वायुसेना कर्मी दिनेश कुमार एक वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाई है।

न्यायालय ने सहआरोपित अनिल कुमार को साक्ष्यों के अभाव में सभी आरोपों से बरी कर दिया है। आरोपितों के खिलाफ वर्ष 2020 में सरकाघाट थाना में अश्लील हरकतें करने व यौन उत्पीड़न का केस दर्ज हुआ था।

महिला 31 जुलाई 2020 की सुबह वह अपनी गौशाला के पास घास काट रही थी, तभी दिनेश कुमार वहां पहुंचा और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। दोषी ने उससे यौन संबंध बनाने की मांग की और जब उसने विरोध किया तो उसे जबरन छूने लगा।

इसी बीच अनिल कुमार भी मौके पर आ गया और उस पर भी अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया गया था। मामले की गहन जांच के बाद पुलिस ने न्यायालय में आरोप पत्र दायर किया था। ट्रायल के दौरान अभियोजन पक्ष ने नौ गवाहों के माध्यम से मामले को प्रमाणित करने का प्रयास किया।

न्यायालय ने सबूतों के आधार पर पाया कि दिनेश कुमार ने शिकायतकर्ता के साथ यौन उत्पीड़न किया, जबकि अनिल कुमार के खिलाफ आरोप संदेह से परे सिद्ध नहीं हो सके। दोषी के अधिवक्ता ने सजा सुनाए जाने के दौरान उसके वायुसेना में कार्यरत होने, पहली बार अपराध करने और परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए दया की अपील की।

हालांकि, न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराधी को परिवीक्षा अधिनियम के लाभ से वंचित कर एक वर्ष की सजा सुनाई।

बाद में, दोषी ने बीएनएसएस की धारा 430 के तहत सजा स्थगन का आवेदन प्रस्तुत किया, जिसे न्यायालय ने यह देखते हुए स्वीकार किया कि सजा तीन वर्ष से कम है और दोषी अपील दायर करना चाहता है। इसके तहत 50,000 रुपये के मुचलके और जमानत की शर्त पर सजा को 23 जून तक के लिए निलंबित कर दिया गया है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

भाजपा के लिए हमीरपुर में संकट : भाजपा को वॉकओवर देने की जगह अब कांग्रेस हाईकमान आस्था अग्निहोत्री को हमीरपुर लोक सभा सीट से उतार कर भाजपा के लिए खड़ा कर सकती संकट

एएम नाथ। शिमला : लोकसभा सीट हमीरपुर और कांगड़ा से उम्मीदवार तय माने जा रहे थे। लेकिन अचानक कांग्रेस हाईकमान द्वारा कल इन हलकों की टिकटें होल्ड करने ने बाद राजनितिक हलकों में नई...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लोग आधार कार्ड के साथ अपना मोबाइल नंबर अवश्य करवाएं लिंक : आधार पंजीकरण और अपडेशन की परिपूर्णता के लिए उठाए जाएं आवश्यक कदम – उपायुक्त अपूर्व देवगन

चंबा, 28 जून : उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के सम्मेलन कक्ष में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त अपूर्व...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कांगड़ा वैली कार्निवल का हुआ धमाकेदार आगाज : कृषि मंत्री ने किया पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ

ऐसे वाइब्रेंट कार्यक्रमों से मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा एएम नाथ।  धर्मशाला, 29 सितम्बर। बहुप्रतीक्षित कांगड़ा वैली कार्निवल का धर्मशाला के पुलिस मैदान में आज धमाकेदार आगाज हुआ। शनिवार को कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो....
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

जेल जाते समय संजय सिंह पत्नी से क्या कह गए खास बात …

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी ने कहा कि छापेमारी में उनके घर से कुछ नहीं मिला है। सिर्फ ऊपर से आये दबाव के...
Translate »
error: Content is protected !!