गढ़शंकर l शिव योगी आश्रम कोकोवाल मजारी में हर वर्ष की तरह महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव महापुराण का आयोजन 19 फरवरी से 26 फरवरी तक प्रतिदिन सुवह 11 वजे से 2 वजे तक किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए आश्रम के गद्दीनशीन स्वामी परषोतम वशिठ जी महाराज ने बताया के इस दौरान प्रसिद्ध कथावाचक गणेश दत्त शास्त्री जी शिव महापुराण कथा भक्तो को सुनाएंगे। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पावन पर्व को श्रद्धापूर्वक मनाया जायेगा और झंडे की रस्म अदा की जाएगी। जिसके बाद अटूट भंडारा होगा। उन्होनों भक्तजनो से इस सुअवसर पर पहुँच कर शिव महापुराण की कथा सुन कर भगवान् शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने का आग्रह किया।
132 : आश्रम के गद्दीनशीन स्वामी परषोतम वशिठ।