स्लीपर सेल बंबर ठाकुर की पत्नी के आवास पर थे मौजूद : बंबर ठाकुर पर हमले में इस्तेमाल पिस्तौल मंडी से बरामद

by
एएम नाथ।  बिलासपुर :  पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर हमले के मामले में पुलिस ने उस गाड़ी को कब्जे में ले लिया है, जिसका इस्तेमाल शूटर ने भागने में किया था। इसके ड्राइवर को भी हिरासत में लिया गया है।जानकारी के अनुसार हमले के दौरान मौके पर 12 नहीं, करीब 22 से 24 राउंड फायरिंग हुई।
गोलियां चलाने वाले आरोपियों की संख्या चार है। बताया जा रहा है कि शूटर गोलीकांड को अंजाम देने के बाद मंडी, कुल्लू की तरफ भागे हैं। पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शूटर हरियाणा के रोहतक के हैं। वहीं बंबर ठाकुर पर हमले से पहले उनकी पत्नी के सरकारी आवास पर हमलावरों के स्लीपर सेल भी मौजूद थे।
स्लीपर सेल हमलावरों को पल-पल की सूचना दे रहे थे। उन्होंने ही हमला करने का सही समय बताया था। वहीं हमले में इस्तेमाल किए गए पिस्तौल भी पुलिस ने मंडी के चक्कर से बरामद किए हैं। हमलावरों को ले जाने वाली गाड़ी और चालक को पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया है। वहीं हमलावरों को ढूंढने के लिए मंडी पुलिस की मदद ली जा रही है। हालांकि, इस मामले पर अभी जिला पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। वहीं गोलीकांड के बाद आईजीएमसी शिमला में उपचाराधीन पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने बात की। पीटीआई से बातचीत में बंबर ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उधर, पूरे मामले पर सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव विकास ठाकुर ने बिलासपुर में पत्रकार वार्ता कर कई सवाल उठाए, वहीं भाजपा ने शहर में रैली निकाली और कल तक आरोपियों को नहीं पकड़ने पर बिलासपुर बंद की चेतावनी दी है।
मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आईजीएमसी में पूछा बंबर ठाकुर का कुशलक्षेम
गोली लगने से घायल पूर्व विधायक बंबर ठाकुर आईजीएमसी में उपचाराधीन हैं। शनिवार को लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अस्पताल पहुंचकर बंबर ठाकुर का कुशलक्षेम पूछा। मंत्री ने उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल की है। वहीं शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन के आला अधिकारी मौजूद रहे।
मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सीएम ने मामले का संज्ञान लिया है। हम उनसे भी बात करेंगे और पुलिस जांच होनी चाहिए…इसमें दूसरे राज्यों के लोगों के साथ ड्रग तस्करों की भी संलिप्तता हो सकती है। उच्च स्तरीय एसआईटी बनाई जानी चाहिए…सीसीटीवी निगरानी बढ़ाई जानी चाहिए, खासकर पंजाब से सटी सीमाओं पर। बंबर ठाकुर को निश्चित रूप से पुलिस सुरक्षा मिलेगी, लेकिन यह फैसला राज्य के डीजीपी और सीएम की ओर से लिया जाएगा। प्रारंभिक जांच किए जाने से पहले किसी भी तरह की राजनीतिक संलिप्तता पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।
 एसपी बिलासपुर संदीप धवल :   पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमले के मामले में मौके पर जांच में साक्ष्य मिले और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इनपुट मिली है। जांच के लिए टीम का गठन किया गया है। टीम फिल्ड में जाकर टारगेट का पीछा कर रही है। एक गाड़ी को भी जांच में शामिल किया है। हमलावरों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, क्योंकि वे यहां के नहीं हैं। इसलिए पुलिस को जांच में समय लग रहा है। लेकिन साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही पुलिस आरोपियों को पकड़ने में कामयाब होगी।
होली पर अज्ञात लोगों ने बंबर पर चला दी थीं गोलियां
बता दें कि होली पर्व पर शुक्रवार को बिलासपुर में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां चला दी थीं। वारदात उस समय हुई जब बंबर बिलासपुर में अपने आवास पर मौजूद थे। इस दौरान कुछ अज्ञात लोग वहां पर आए और बंदूक से उन पर गोलियां चला दीं। गोली लगने से पूर्व विधायक, उनका पीएसओ घायल हो गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीएसओ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पूर्व विधायक आईजीएमसी शिमला में भर्ती है। बंबर ठाकुर को टांग में गोली लगी है। उधर, बंबर ठाकुर पर हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें हमलावर गोली चलाते नजर आए हैं। हालांकि, अभी तक इनकी पहचान नहीं हो पाई है।
पहले भी बंबर ठाकुर पर हो चुका है हमला
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर 23 फरवरी 2024 को रेल लाइन निर्माण कंपनी के कार्यालय के बाहर भी हमला हुआ था। इस दौरान 11 आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया था। इस हमले के बाद 20 जून 2024 को बंबर ठाकुर पर हमले के मुख्य आरोपी पर कोर्ट परिसर के बाहर गोलियां चलाई गई थी। इस मामले में पुलिस ने बंबर ठाकुर के बेटे सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 23 फरवरी को बंबर ठाकुर पर हुए हमले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने 9 जनवरी को कारतूस मामले में एक बार फिर गिरफ्तार किया था। इस दौरान बंबर ठाकुर ने आरोप लगाए थे कि उन पर जानलेवा हमला करने की तैयारी की जा रही है। अब एक बार फिर बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमला हुआ है।
बिलासपुर में गोलीकांड के विरोध में भाजपा ने किया प्रदर्शन
बिलासपुर में हुए गोलीकांड को लेकर भाजपा ने प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यालय से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक निकली रैली। गोलीकांड नहीं चलेगा, चिट्ठा माफिया हो बर्बाद के नारे लगाए। विधायक त्रिलोक जमवाल, जीतराम कटवाल शामिल हुए। त्रिलोक जमवाल ने कहा कि यदि कल यानि रविवार तक तक गोलीकांड के आरोपी नहीं पकड़े गए तो भाजपा सोमवार को बिलासपुर बंद करेगी ताकि सरकार की नींद टूटे और बिलासपुर की जनता को शांति मिले। उन्होंने कहा कि यह गैंगवार खुद बंबर ठाकुर से शुरू किया है। बिलासपुर को बिहार बना दिया है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

आवास योजना का लाभ लेने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन : राहुल चौहान

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत घर बनाने के लिए मिलेंगे ढाई लाख रुपये रोहित जसवाल।  हमीरपुर 07 फरवरी। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं नगर निगम हमीरपुर के आयुक्त राहुल चौहान ने प्रधानमंत्री आवास...
पंजाब

45 ग्राम नशीले पदार्थ सहित महिला ग्रिफतार

गढ़शंकर : गढ़शंकर पुलिस ने गश्त दौरान एक महिला को 45 ग्राम नशीले पदार्थ सहित ग्रिफतार कर लिया है। गढ़शंकर पुलिस की एक पार्टी गांव इब्राईमपुर के नहर पुल के पास गशत पर थी...
article-image
पंजाब

लिव-इन’ में रहने वाली महिलायों के लिए खुशखबरी : पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने लिया फैसला – महिलाओं को मिलेगा 6000 का गुजारा भत्ता

पंजाब हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला लिया है। बता दें, , ‘लिव-इन’ में रहने वाली महिला भी गुजारा भत्ता की हकदार बता है। सभी पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुनाते हुए कहा...
article-image
पंजाब

गन कल्चर पर नकेल कस मुख्य मंत्री ने उठाया प्रशंसनीय कदम: ब्रम शंकर जिंपा

कैबिनेट मंत्री ने वार्ड नंबर 16 में 23 लाख रुपए की लागत से बने ट्यूबवैल को किया जनता को समर्पित होशियारपुर: कैबिनेट मंत्री श्री ब्रम शंकर जिंपा ने मुख्य मंत्री पंजाब श्री भगवंत मान...
Translate »
error: Content is protected !!