गढ़शंकर, 20 मार्च: पंजाब शिक्षा विभाग की हिदायतों अनुसार स्कूल ऑफ एमिनैंस गढ़शंकर में मिशन समर्थ तहत गणित, पंजाबी तथा अंग्रेजी पढ़ाने वालों अध्यापकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कैंप आयोजित किया गया। फेज-3 तहित आयोजित इस कैंप में बीआरपी अंग्रेजी भाग सिंह, बीआरपी गणित हरपाल सहोता तथा बीआरपी पंजाबी राज कुमार ने शिक्षा में तय उद्देश्यों की पूर्ति, शानदार प्राप्तियों को हासिल करने तथा मिशन समर्थ को कामयाब बनाने हेतु अध्यापकों को जानकारी दी गई और कुछ नयी तकनीकों संबंधी प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण कैंप में ब्लाक गढ़शंकर-1 के बड़ी संख्या में अध्यापकों ने भाग लिया।
गढ़शंकर में अध्यापकों का समर्थ तहत प्रशिक्षण कैंप लगाया
Mar 20, 2024