गांव मोतीयां में सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल ने नशे के खिलाफ दी सशक्त आवाज, लोगों को किया जागरूक

by

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : होशियारपुर के लोकसभा सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल ने आज गांव मोतीयां में एक विशेष जनसभा को संबोधित करते हुए नशे के खिलाफ युद्ध का ऐलान किया। इस जनसभा में सैकड़ों ग्रामीणों, युवाओं, महिलाओं और बुज़ुर्गों ने भाग लिया। डॉ. चब्बेवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि हमें आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित और सशक्त बनाना है, तो नशे जैसी बुराइयों को जड़ से खत्म करना होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब की धरती संतों और गुरुओं की भूमि है, लेकिन आज यह धरती नशे की मार झेल रही है। नशा युवाओं को खोखला कर रहा है, परिवारों को तबाह कर रहा है और समाज में अराजकता फैला रहा है। इसीलिए उन्होंने गांव मोतीयां से नशे के खिलाफ इस जनजागरण अभियान को आगे बढ़ाया है, जिसे हर गांव, हर गली तक पहुंचाया जाएगा।

सांसद ने लोगों से आह्वान किया कि वे ‘एक गांव, एक संकल्प – नशा मुक्त गांव’ का संकल्प लें। उन्होंने यह भी कहा कि नशे के तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा, और प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं कि नशा बेचने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। डॉ. चब्बेवाल ने युवाओं से अपील की कि वे खेलों, शिक्षा और स्वरोजगार की ओर ध्यान दें। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं’ की जानकारी भी दी, ताकि युवा अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगा सकें। सभा में स्थानीय सरपंच, पंच और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी नशे के खिलाफ लड़ाई में सहयोग का भरोसा दिलाया। गांववासियों ने भी मिलकर यह संकल्प लिया कि वे नशे को अपने गांव में पनपने नहीं देंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

1979 -1980 दौरान मैट्रिक पास आउट सहपाठियों व उस समय के अध्यापकों का अलग किस्म की विशेष मिलनी कार्यक्रम का आयोजन : अध्यापक नरदेव का इतना डर था कि जब स्कूल के गेट पर पहुँचते थे तो पुरे स्कूल में शांति छा जाती थी

गढ़शंकर : गढ़शंकर तहसील के अंतर्गत पड़ते सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल स्कूल गुरुबिशान पूरी भवानीपुर में वर्ष 1979 -1980 दौरान मैट्रिक पास आउट सहपाठियों व उस समय के अध्यापकों का अलग किस्म की विशेष...
article-image
पंजाब

किरती किसान यूनियन ने जिओ सेंटर के सामने 77 वे दिन भी धरना प्रदर्शन किया।

 गढ़शंकर – मोदी सरकार द्वारा बनाए गए खेती कानूनों को रद्द कराने के लिए कंडी संघर्ष समिति व किरती किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने गढ़शंकर शहर में जिओ सेंटर के सामने 77वे दिन धरना...
पंजाब

तीसरा फ्री मेडिकल कैम्प 6 नवंबर को सुवह दस से 2 वजे तक मैरा में

बीनेवाल : पीयुप्ल सपोर्ट सोशल वेलफेयर सोसायटी दुआरा तीसरा फ्री मेडिकल कैम्प 6 नवंबर को सुवह दस से 2 वजे तक एलिमेंट्री स्कूल गांव मैरा में लगाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए...
article-image
पंजाब

एमएसपी पर कानून लाने के लिए प्रस्ताव पास करके केंद्र को भेजे पंजाब सरकार: सांसद मनीष तिवारी

विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर पास किया जाए प्रस्ताव; लोकसभा में भी उठाया था मुद्दा रोपड़, 17 फरवरी: किसानों द्वारा केन्द्र सरकार एमएसपी पर कानून की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन के...
Translate »
error: Content is protected !!