देह व्यापार का खुलासा : कमरा नंबर-102 युवती मिली युवती, होटल मालिक तुली व एक महिला को किया गिरफ्तार

by

सोलन : परवाणू थाना के अंतर्गत सेक्टर-2 के गजल होटल में देर रात लगभग 8:45 बजे पुलिस ने रेड कर होटल में चल रहे देह व्यापार का खुलासा किया। इस दौरान पुलिस ने होटल मालिक मोहन कुमार तुली व एक महिला को गिरफ्तार किया है। वहीं, डीएसपी प्रणव चौहान ने बताया कि होटल को सील कर दिया गया है। बीती रात परवाणू पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान मुखबिर ने पुलिस को गजल होटल में देह व्यापार का धंधा चलने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने अपने ही एक पुलिस कर्मी को नकली ग्राहक बनाकर व कुछ पैसे चिह्नित करके होटल में भेजा। परवाणू थाना प्रभारी ने पुलिस कर्मी को पैसे देने के बाद कमरे में युवती के पहुंचते ही सूचना देने को कहा।
इसके बाद नकली ग्राहक पुलिस कर्मी ने होटल पहुंचने के बाद पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी फूल चंद की अगुवाई में टीम लगभग रात 8:45 बजे होटल गजल में रेड करने पहुंची। जहां होटल के रिसेप्शन काउंटर पर बैठे व्यक्ति व सोफा पर बैठी महिला को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस अधिकारी अनूप कुमार ने जब होटल की तलाशी ली तो उनके भेजे गए ग्राहक के कमरा नंबर 102 में एक युवती पाई गई।
होटल मालिक और महिला पंजाब-हरियाणा के निकले : पुलिस ने काउंटर पर बैठे व्यक्ति जिसने अपना नाम पूछने पर मोहन कुमार तुली पुत्र बसत राम तुली निवासी मकान नंबर-288 कुराड़ी मोहल्ला कालका जिला पंचकूला हरियाणा और होटल गजल का मालिक बताया। सोफा पर बैठी महिला ने अपनी पहचान जिरकपुर, पंजाब के रूप में बताई।
पुलिस कर्मी द्वारा दिए पैसे होटल मालिक की जेब से मिले : होटल मालिक मोहन कुमार की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसकी जैकेट की जेब से कुछ मिले पैसों से मिलान करने पर यह वही नोट पाए गए जो नकली ग्राहक पुलिस कर्मी को दिए गए थे। इस संदर्भ में परवाणू पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस महिला व होटल मालिक से पूछताछ कर रही है, ताकि गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके।
सदस्यों के बारे में की जा रही गिरोह के अन्य पूछताछ : परवाणू थाना प्रभारी फूल चंद ने बताया की अपने सूत्रों से उन्हें इस होटल में चल रहे अवैध देह व्यापार की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने रेड डाली और होटल मालिक व एक महिला को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला धारा 3, 4, 7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के अंतर्गत पुलिस थाना परवाणू में दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों से इस धंधे में सम्मिलित अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरे गिरोह को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

चिंतपूर्णी हादसा : श्रद्धालुओं का ट्राला खाई में गिरने से 18 से 20 श्रद्धालु जख्मी

चिंतपूर्णी, 24 जुलाई हिमाचल के ऊना में चिंतपूर्णी के नजदीक शीतला मंदिर के पास रविवार को पंजाब के श्रद्धालुओं से भरी ट्राले खाई में गिरने से 18 श्रद्धालु घायल हो गए। जिन्हें उपचार के...
article-image
पंजाब

रामपुर बिल्ड़ों के रहने वाले प्रिंस की सड़क हादसे में मौत

गढ़शंकर : सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रामपुर बिल्ड़ों के रहने वाले प्रिंस के रूप में हुई है। हादसा सोमवार सुबह होशियारपुर-गढ़शंकर पर हुआ। जानकारी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भाजपा शिमला संसदीय क्षेत्र की बैठक : महिला मोर्चा लगातार बूथ स्तर तक केंद्र द्वारा बूथ पर महिलाओं को सशक्त करने के कार्यक्रमों के बारे में कर रही चर्चा – प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा

शिमला : भाजपा शिमला संसदीय क्षेत्र की बैठक शुक्रवार को दीपकमल चक्कर में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त बैठक में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन,...
Translate »
error: Content is protected !!