पटवारी-कानूनगो महासंघ के पहले राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स मीट का समापन, मंत्री जगत सिंह नेगी ने की शिरकत

by
रोहित जसवाल।  बिलासपुर : 5 दिसंबर  – हिमाचल प्रदेश के राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज बिलासपुर में पटवारी-कानूनगो महासंघ के पहले राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स मीट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने 11 जिलों से आए 600 से अधिक पटवारी और कानूनगो को संबोधित किया और विभाग की कार्य प्रणाली में सुधार और कर्मचारियों की मांगों पर सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।
मंत्री ने कहा कि राजस्व विभाग प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था का आधार है, और समय आ गया है कि इसके प्रति लोगों की सोच में बदलाव लाया जाए। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार सभी कर्मचारियों के हितों का संरक्षण कर रही है और उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।
राजस्व लोक अदालतों में उपलब्धियां
मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से राजस्व लोक अदालतों के माध्यम से जनता को बड़ी राहत प्रदान की जा रही है। अब तक 2,02355 इंतकाल, 12,279 तक्सीम, 19,844 निशानदेही, और 5,110 राजस्व सुधार से जुड़े मामलों का निपटारा किया जा चुका है। इन उपलब्धियों के लिए उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की।
रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा
मंत्री ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 216 कानूनगो और 250 पटवारी के पद रिक्त हैं, जिन्हें पदोन्नति के माध्यम से भरा जाएगा। इसके अतिरिक्त, 900 नए पटवारी पदों की भर्ती के लिए स्वीकृति दे दी गई है, जिनकी प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। उन्होंने यह भी बताया कि राजस्व एक्ट में बदलाव किए जा रहे हैं, जिसके तहत सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने की योजना बनाई जा रही है।
समारोह से पूर्व मंत्री ने सोलन और ऊना के बीच खेले गए फाइनल मैच का आनंद लिया और विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने आयोजन के लिए 2 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की और अगले वर्ष का आयोजन किन्नौर में करने का निमंत्रण भी दिया।
महासंघ की मांगों पर विचार
इस अवसर पर संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ के अध्यक्ष सतीश चौधरी, प्रेस सचिव युवराज नेगी, और विभिन्न जिलों के अध्यक्ष, जिनमें सुनील जोशी (बिलासपुर), दलजीत नारवाल (चंबा), मीना कालिया (हमीरपुर), विचित्र सिंह (कांगड़ा), इंदर सिंह नेगी (किन्नौर), ऋषभ डोगरा (कुल्लू), विशंभर दास (मंडी), चमन ठाकुर (शिमला), भगत ठाकुर (सिरमौर), अमन सहावी (सोलन), रविंद्र शर्मा (ऊना), धर्मेंद्र (बंदोबस्त मंडल कांगड़ा), और ओंकार (बंदोबस्त मंडल शिमला) ने मंत्री जगत सिंह नेगी को एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं और सुझावों को उठाया गया।
मंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार चरणबद्ध तरीके से सभी मांगों को पूरा करेगी और राजस्व विभाग के कार्यों में पारदर्शिता और गति सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाएगी।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में पूर्व विधायक तिलकराज, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजना धीमान, एसडीएम सदर अभिषेक गर्ग, एसडीएम नैना देवी धर्मपाल, डीएसपी मदन धीमान और कांग्रेस के विभिन्न पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

संधोल में एक दिवसीय किसान गोष्टी का आयोजन : किसान गोष्ठी में महिलाओं से किया आह्वान-भोजन में शामिल करें मोटा अनाज

धर्मपुर, 26 दिसंबर । विधायक चंद्रशेखर ने आज संधोल में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा द्वारा आयोजित एक दिवसीय किसान गोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर अपने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सेवा भावना के साथ जन-जन की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कार्य कर रही प्रदेश सरकार – डॉ. शांडिल

सकोड़ी में ‘सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आयोजित’ क्वारग में 80 करोड़ रुपए की लागत से दिव्यांगजन की शिक्षा के लिए स्थापित होगा सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस एएम नाथ। कण्डाघाट : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

किन्नर अखाड़े का बड़ा एक्शन : ममता कुलकर्णी-लक्ष्मी नारायण को महामंडलेश्वर पद से हटाया

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के बीच किन्नर अखाड़े ने बड़ा एक्शन लिया है। किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटाकर अखाड़े से बाहर कर दिया...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पीएम मोदी, अमित शाह-राजनाथ हो गए खड़े : क्या कह दिया था ऐसा राहुल गाँधी ने

 नई दिल्ली  :  लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सोमवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सत्ता पक्ष और सरकार पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने अपने करीब...
Translate »
error: Content is protected !!