पेट्रोल डाल कर पिता ने दोनों बेटियों को लगाई आग

by

होशियारपुर : तलवाड़ा के गांव बेडिंग में कलयुगी पिता ने अपनी दोनों नाबालिग बेटियों पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी और पत्नी को भी जान से मारने की नीयत से जलती लकड़ी से हमला किया । आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत तलवाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पूनम शर्मा पत्नी विद्या राम वासी वेडिंग ने पुलिस को दिए ब्यान मे बताया कि उसका विवाह 18 उन्नीस वर्ष पुर्व विद्याराम पुत्र अमरनाथ निवासी बेडिंग के साथ हुआ था। उसकी दो लड़कियां है। बड़ी लड़की सचिता शर्म (16 वर्ष) 10+2 कक्षा में कमाही देवी स्कूल मे और छोटी लड़की सरिता शर्मा(10वर्ष) पांचवी कक्षा में सरकारी स्कूल बेडिंग में पढ़ती है। उसने बताया कि 23 मार्च को मेरी बहन पूजा निवासी सुल्तान भिंड रोड अमृतसर में कोई घरेलू कार्यक्रम रखा हुआ था। उसने मुझे कार्यक्रम मे बुलाया था। मेरे पति जो टीवी के मरीज होने के कारण वह घर में ही अक्सर रहते हैं। पूनम शर्मा ने बताया कि 23 मार्च को जब मैंने अपने पति से अपनी बहन के घर अमृतसर जाने के लिए पूछा तो वह मुझसे लड़ने झगड़ने लग पड़ा। क्योंकि मेरी बड़ी लड़की सचिता शर्मा का 24 मार्च को स्कूल में पेपर था इसलिए वह हमारे साथ नहीं गई। 24 मार्च को शाम के करीब 7 बजे जब हम अमृतसर से वापिस घर लौटे तो मेरी बड़ी लड़की सचिता शर्मा भी घर में पेपर देकर पहुंच गई।स्कूल से पेपर देकर लौटी लड़की सचिता ने मुझसे रोटी की मांग की तो मै रोटी बनाने के लिए चुल्हा जला कर बनाने लगी।इस बीच मेरे पति विद्या राम ने चूल्हे से जलती हुई लकड़ी से मेरे ऊपर वार कर दिया। जिससे से मेरे सूट को आग लग गई और वह कहने लगा कि आज तुझे और तेरी दोनों बेटियों का मैं काम तमाम कर दूंगा। इसी बीच उसने घर मे रखे प्लास्टिक की बोतल मे रखे पेट्रोल को कमरे में बैठी दोनों बेटियों पर डाल कर आग लगा दी।
जिससे बेटियों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने से दोनों लड़कियां ने चीखने की आवाज सु पड़ोसी यशपाल शर्मा व कुछ अन्य पड़सियो ने हमारे घर आकर हमारी हमारे कपड़ों में लगी आग को बाद बुझाया। आग लगने की वजह से दोनों बेटियों की शरीर की चमड़ी काफी हद तक जल गई। गांव वासियों ने दोनो लड़कियों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय बीबीएमबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन लड़कियों की हालत काफी अधिक सीरियस होने के कारण। इस अस्पताल से प्राथमिक उपचार देकर सिविल अस्पताल होशियारपुर के लिए रेफर कर दिया गया। वहां से डॉक्टरों ने दोनों बेटियों की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। थाना प्रभारी हर गुरदेव सिंह व एएसआई रणवीर सिंह सैनी ने बताया कि लड़कियों की माता के बयान पर विद्या राम पुत्र अमरनाथ के विरूद्ध मामला दर्ज करके क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

भाजपा को चेतावनी दी कि वह जनता के आपसी भाईचारे को तोड़ने की कोशिश न करें, क्योंकि हमारा आपसी भाईचारा बेहद मजबूत – सीएम भगवंत मान

चब्बेवाल : पंजाब लोकसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर रही आम आदमी पार्टी ने पूरा जोर लगा दिया रहा है। शनिवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राजकुमार चब्बेवाल के पक्ष में...
article-image
पंजाब

सड़क दुर्घटना में पूर्व विधायक अंगद सैनी गंभीर घायल : मोहाली के मैक्स अस्पताल में उपचारधीन

नवांशहर :  कांग्रेस के पूर्व विधायक अंगद सैनी सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें मोहाली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही...
article-image
पंजाब , समाचार

दिवाली की रात करीब साढ़े 11 बजे गोली चली : आईएएस की चंडीगढ़ सेक्टर 24 स्थित सरकारी कोठी पर , आईएएस का परिवार जब घर के अंदर मौजूद

चंडीगढ़ : पंजाब कैडर के 2009 बैच के एक आईएएस की चंडीगढ़ सेक्टर 24 स्थित सरकारी कोठी पर दिवाली की रात करीब साढ़े 11 बजे गोली चलने की घटना सामने आई है। जसिके बाद...
Translate »
error: Content is protected !!