गढ़शंकर:18 सितम्बर:
गढ़शंकर के गांव टिब्बा के नंबरदार व पत्रकार चौधरी बैजनाथ को उस समय गहरा सदमा लगा है जब उनकी पत्नी 65 वर्षीय तारो देवी का लंबी बीमारी के उपरांत आज रविवार शाम को निधन हो गया। श्रीमती तारो देवी को गांव टिब्बा बीत में 19 सितम्बर को सुबह 10.30 बजे संस्कार किया जाएगा।