होशियारपुर, 15 जून:जिला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधिकारी रजिंदर सिंह ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व अल्पसंख्यक विभाग की ओर से पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम फॉर एस.सीज के योग्य अनुसूचित जातियों के विद्यार्थियों के केस जो कि संस्थाओं, सैंक्शनिंग अथारिटी व लागूकर्ता विभाग के स्तर पर पैडिंग है, उनको वैरीफाई करने के लिए आखिरी मौका देते हुए डा. अंबेदकर स्कालरशिप पोर्टल खोलने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि डा. अंबेदकर स्कालरशिप पोर्टल को शैक्षणिक संस्थाओं की ओर से सुधार के बाद पूरे केसों को मंजूर करने वाली अथारिटी(नए व नवीनीकरण)केस भेजने की अंतिम तिथि 20 जून, स्कालरशिप के लिए लाइन विभागों/सैंक्शनिंग विभागों को आनलाइन प्रस्ताव भेजने के लिए मंजूरी देने वाली अथारिटी के लिए अंतिम तिथि 23 जून व स्कालरशिप के लिए भलाई विभाग को आनलाइन प्रस्ताव भेजने के लिए लाइन विभागों/ सैंक्शनिंग विभागों के लिए आखिरी तिथि 27 जून है ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम का लाभ मिल सके।
पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम फॉर एस.सीज 2022-23 के पेंडिंग केसों को वैरीफाइ करने के लिए पोर्टल 20,23 व 27 को रहेगा खुला
Jun 15, 2023