प्रशासनिक और जनहित से जुड़े कार्यों में देरी क्यों : हिमाचल की चर्चित एचएएस अफसर ओशीन को नोटिस

by

मंडी. हिमाचल प्रदेश की चर्चित एचएएस अधिकारी ओशीन शर्मा को नोटिस मिला है. सोशल मीडिया  पर हीरो की भूमिका निभाने वाली एचएएस अधिकारी ओशीन शेर्मा अपनी ड्यूटी के मामले में जीरो साबित हुई हैं.   यही कारण है कि उन्हें एसडीएम धर्मपुर  ने नोटिस जारी किया है और यह पूछा है कि प्रशासनिक और जनहित से जुड़े कार्यों में देरी क्यों की जा रही है दरअसल, मंडी जिले के धर्मपुर के संधोल में तहसीलदार के पद पर कार्यरत एचएएस अधिकारी ओशीन शर्मा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. वह लोगों को सोशल मीडिया पर परीक्षाओं की तैयारियों से संबंधित जानकारी भी देती हैं और अपने व्यूज या फॉलोअर बढ़ जाने पर उसकी खुशी को भी सांझा करती हैं. बांग्लादेश से लेकर आरक्षण तक उन्होंने वीडियो बनाए और उन पर लाखों के व्यूज हैं. ओशीन महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का प्रयास भी करती हैं और सामाजिक कुरितियों के प्रति लोगों को सचेत करने में भी अपना योगदान देती हैं, लेकिन ओशिन शर्मा सोशल मीडिया पर इतनी ज्यादा एक्टिव हो गई कि वे अपने प्रशासनिक और जनहित से जुड़े कार्यों को भूल गई.

जब उन्होंने तहसीलदार संधोल के पद पर अपनी सेवाएं शुरू की थी तो शुरूआती दिनों में दिन रात कार्य करके इलाके के लोगों में अपनी ऐसी छवि बना दी थी कि उनके क्षेत्र में एक दबंग और दमदार महिला अधिकारी का आगमन हुआ है, लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे ओशीन शर्मा इन कार्यों से दूर और सोशल मीडिया के करीब आती हुई नजर आई. यही कारण रहा कि जब डीसी मंडी ने उनके कार्यों की समीक्षा की तो वह संतोषजनक नहीं पाए गए और उन्हें नोटिस जारी किया गया है.

नोटिस सिर्फ ओशीन शर्मा को ही नहीं :   यहां यह स्पष्ट करना भी जरूरी है कि यह नोटिस केवल ओशीन शर्मा को ही जारी नहीं हुआ है, बल्कि धर्मपुर उपमंडल के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को भी ऐसे नोटिस जारी हुए हैं, जिन्होंने अपने कार्यों में देरी की है या लापरवाही बरती है. बीते दिनों डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने धर्मपुर उपमंडल का दौरा करके यहां राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा की थी, जिसमें बहुत से अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों में लापरवाही पाई थी. उन्होंने एसडीएम धर्मपुर को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे और एसडीएम धर्मपुर जोगिंद्र पटियाल ने डीसी के निर्देशों पर यह नोटिस जारी किए हैं. इनमें तहसीलदार संधोल के पद पर कार्यरत एचएएस अधिकारी ओशीन शर्मा का नाम भी शामिल है.

डीसी भी काम से खुश नहीं :   ओशीन शर्मा के कार्यों से भी डीसी मंडी नाखुश नजर आए और इनके कार्यों में बहुत सी त्रुटियां पाई गई जिसके आधार पर ही यह नोटिस जारी हुआ है और अधिकारी से जबाव तलबी की गई है. एसडीएम धर्मपुर जोगिंद्र पटियाल ने बताया कि डीसी मंडी के दौरे के दौरान जिन अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों में कमी पाई गई थी, उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं. प्रशासनिक और जनहित से जुड़े कार्यों को लेकर डीसी मंडी पूरी संजीदगी से कार्य कर रहे हैं और इसमें किसी भी तरह की कोताही न बरतने के निर्देश प्राप्त हुए हैं.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होली में कार्यक्रम आयोजित : होली पंचायत की प्रधान पूजा देवी मुख्य अथिति की रूप में हुई शामिल

एएम नाथ। चंबा, 15 मार्च :    बाल विकास परियोजना भरमौर के होली में जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार और बाल विकास परियोजना अधिकारी अमर सिंह की अध्यक्षता में अंतररास्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधानसभा अध्यक्ष जिला स्तरीय दशहरा महोत्सव के समापन समारोह में होंगे मुख्य अतिथि 

एएम नाथ।चंबा,11 अक्तूबर :  विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 12  अक्तूबर  को सांय 7 बजे  सिहुंता में जिला स्तरीय दशहरा महोत्सव के समापन समारोह में  मुख्य अतिथि शामिल होंगे । विधानसभा अध्यक्ष के प्रवास...
article-image
पंजाब

Congress candidate Ranjit Kumar filed

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Oct.25 :   Additional Deputy Commissioner-cum-Returning Officer for 044-Chabbewal (SC) Vidhan Sabha Constituency Sh. Rahul Chaba receiving nomination papers of Congress Party Candidate Ranjit Kumar at local DAC on Friday, The General Observer Mr....
article-image
हिमाचल प्रदेश

विशेष बच्चों ने डीसी जतिन लाल को दी ‘हैपी न्यू ईयर’ की शुभकामनाएं

रोहित जसवाल। ऊना, 1 जनवरी। साल 2025 के शुभागमन पर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के स्कूल ‘आश्रय’ के विद्यार्थियों ने उपायुक्त जतिन लाल के कार्यालय में पहुंचकर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर...
Translate »
error: Content is protected !!