गढ़शंकर । बाबा महेश जी के आशीर्वाद और बाबा प्रेम गिरी जी तथा बाबा कहर गिरी जी की प्रेरणा से महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर इलाके के समस्त शिव भक्तों के सहयोग से गढ़शंकर में तीन दिवसीय कार्यक्रम 28 फरवरी से 2 मार्च तक बाबा महेश जी के तप अस्थान महेश आना गढ़शंकर में बड़ी श्रद्धा भावना से करवाया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए महंत शशि भूषण और श्री ब्राह्मण सभा गढ़शंकर के अध्यक्ष ठेकेदार कुलभूषण शौरी ने बताया कि समस्त नगर निवासियों के सहयोग से 28 फरवरी दिन सोमवार को भगवान भोलेनाथ जी की विशाल शोभायात्रा (जागो) महेशआना नजदीक बस स्टैंड गढ़शंकर से आरंभ होकर शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए देर शाम बापस महेशाना में पहुंचेगी। शोभा यात्रा के दौरान भव्य झांकियां और बैंड पार्टीयां देखने योग्य होगी। उन्होंने समूह नगर निवासियों को इस शुभ अवसर पर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की।
इस अवसर पर महंत शशि भूषण, ठेकेदार कुलभूषण शौरी, परमजीत भार्गव, विजय कुमार, प्रदीप कुमार, अश्वनी कुमार, राकेश गर्ग, गौरव शर्मा, दीपक शर्मा, मनी शौरी, श्यामलाल और दविंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।