गढ़शंकर। जनवादी स्त्री सभा की प्रदेशिक नेत्री सुभाष मट्टू की अध्यक्षता में सीपीआईएम की तहसील गढ़शंकर की इकाई की बजठक हुई। जिसमें सीपीआईएम के पंजाब सचिव सुखविंदर सिंह सेखो, राज्य सचिवालय सदस्य गुरनेक सिंह भज्जल उपस्थित थे। आज बैठक में 23 मार्च शहीद भगत सिंह , राजगुरु व सुखदेव के शहीदी दिवस है और देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर तथा महान कम्युनिस्ट नेता कामरेड हरकिशन सिंह सुरजीत की जयंती के संबंध में होशियारपुर में की जा रही जनसभा की तैयारिया की रूप रेखा तय की गई। इस दौरान विभिन्न वक्तायो ने कहा कि शहीद भगत सिंह की पहली वर्षगांठ 1932 को कांग्रेस ने एलान किया था कि यूनियन जैक को सभी डीसी कार्यालयों से नीचे उतार कर राष्ट्रीय तिरंगा झंडा फहराया जाएगा।
लेकिन ब्रिटिश सरकार की सख्ती के कारण भारत में कहीं भी तिरंगा झंडा नहीं फहराया जा सका। लेकिन इस बात से जिला होशियारपुर गौरवान्वित है कि कॉमरेड हरकिशन सिंह सुरजीत ने 16 साल की उम्र में उस दिन यूनियन जैक झंडा उत्तर कर तिरंगा झंडा फहराया था। इस दौरान पुलिस फायरिंग हुई और कामरेड हरकिशन सिंह सुरजीत को तीन साल की कारावास हुई थी। उस दिन की मनाने के लिए डीसी कचैहरियों में विशाल जनसभा की जाएगी।
जिसे पार्टी के महासचिव सीता राम येचुरी व प्रदेश सचिव सुखविंदर सिंह सेखो व जमुहरी लहर के अन्य नेता संबोधित करेंगे। इस मौके पर स्वागत समिति का गठन किया गया, जिसके महासचिव गुरनेक सिंह भज्जल, संयुक्त सचिव आसा नंद रणजीत सिंह ,राजिंदर कोर चोहका, चेयरमैन दर्शन मट्टू, उप चेयरमैन महेन्द्र कुमार बदोयान, जगदीश सिंह चोहका कॉमरेड गुरमेश सिंह को वित्त सचिव, ज्वाइंट सेक्रेटरी आसा नंद रंजीत सिंह राजिंदर कौर छोहका चेयरमैन दर्शन सिंह मट्टू वाइस चेयरमैन महेन्द्र कुमार बदायूं जगदीश सिंह चोहका कॉमरेड गुरमेश सिंह को वित्त सचिव बनाया गया है साथ ही असिस्टेंट कैशियर कमलजीत सिंह सुभाष मट्टू, प्रेस सचिव मलकीत सिंह गढ़दीवाल भी वित्त सचिव होंगे।
5 अप्रैल दिल्ली रैली के लोए दर्शन सिंह मट्टू , गुरमेश सिंह महेंद्र कुमार बदोयान, कमलजीत राजपुर भइया , हरभजन, अटवाल सुरिंदर कोर, नीलम बदोयण, कैप्टन करनैल सिंह , परेम राणा , प्रेमी शेर जंग बहादुर सिंह, जसविंदर कौर मौके पर मौजूद थे।
महासचिव सीता राम येचुरी संबोधित करेंगे : सीपीआईएम की होशियारपुर की डीसी कचैहरियों में विशाल 23 मार्च की जा रही जनसभा को
Mar 10, 2023